अपराधछत्तीसगढ़

बाइक से गांजा की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख का गांजा जब्त…

महासमुंद। नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बाइक में परिवहन करते हुए पुलिस ने 40 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई बसना पुलिस ने की है. जानकारी के अनुसार, परसकोल चौक बंसुला के पास मोटर सायकल FZ क्रमांक MP 17 MY 2266 के बीच में दो सफेद प्लास्टिक बोरी रखा था.

वहीं बाइक सवार पुलिस वाहन को देखकर मोटर सायकल से उतर कर भागने लगे. जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों व्यकितयों को पकड़ा और भागने का कारण पूछने पर बाइक के बीच में रखे दो सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा होना बताया. पुलिस ने बाइक में रखे 2 प्लास्टिक बोरी से 40 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा और बाइक जब्त किया. जब्त गांजा की कीमत 20,00,000 रूपये है. दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

आरोपियों के नाम

आदर्श पटेल ऊर्फ उमेश पटेल पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 22 साल साकिन गोपी थाना मनगवा जिला रीवा म.प्र हाल पता ग्राम नवदीया थाना देव तालाब जिला मउगंज म.प्र.
संतोष साकेत उर्फ बिटउ पिता कंताली साकेत उम्र 40 साल साकिन गोपी थाना मनगवा जिला रीवा म.प्र.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button