
भिलाईनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए सर्विस रोड पर रिसेल में वाहन बिक्री हेतु खड़े कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यवसायियों के साथ यातायात पुलिस की उपस्थिति में निगम सभागार में 23 नवंबर को 12 बजे बैठक रखी गई है। बैठक में सभी वाहन विक्रेता जो सेकंड हैंड गाड़ी का विक्रय करते है उन्हें निगम के जोन कार्यालय की ओर से बैठक की सूचना पत्र भेजा गया है।
बता दे कि जीई रोड के नीचे निगम के सर्विस रोड पर दक्षिण गंगोत्री, साक्षारता चौक, अन्नपूर्णा मार्केट, जोन 03 कार्यालय पानी टंकी के आस पास, शिवनाथ परिसर में सेकंड हैंड वाहन विक्रेता अपने वाहनों के प्रदर्शन के लिए सर्विस रोड पर खड़े करते है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के निराकरण हेतु निगम सभागार में पुलिस विभाग, दुकान संचालक एवं निगम प्रशासन का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे