छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, सहायक प्राध्यापक निलंबित

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् भागवत कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इस अवधि में श्री कुर्रे का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय धमधा होगा। ज्ञात हो कि सहायक प्रध्यापक श्री कुर्रे की ड्युटी विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के उड़नदस्ता क्रं. 2 के दल प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार भागवत कुर्रे का कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध होना पाया गया है।

स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 20 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है।

संस्थान के निदेशक से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्थान द्वारा जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक/युवतियों हेतु 20 नवंबर 2023 से कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग (45 दिन) का निःशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इस प्रशिक्षण में एकाउंटिंग की पारंपरिक पद्धिति के साथ कंप्यूटर एकाउंटिंग (टैली) से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों से 20 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। संपर्क के लिए 0788-2961973 शंकराचार्य हॉस्पीटल के पास जुनवानी भिलाई दुर्ग पर स्थित है।

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया एवं प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत घोषणा तिथि 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। मतदान दिवस 17 नवम्बर को दुर्ग जिले में मतदान प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक संपन्न होना है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान मतदान दिवस तक सार्वजनिक सभा, रैली एवं रोड शो एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, ने घोषणा तिथि के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया गया है, जिसमें दुर्ग जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर, तलवार, फरसा भाला लाठी चाकू घुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुकर, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना भी प्रतिबंधित रहेगा।

यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता वृद्धावस्था तथा लापन होने के कारण सहारे के रूप में हुए लाठी रखना आवश्यक होता है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में मतदान हेतु 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले एवं एक दिन बाद तक अर्थात 15 नवम्बर 2023 शाम 05 बजे से 18 नवम्बर 2023 तक समूह में या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होने व आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। दुर्ग जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा, न ही कोई धरना देगा। प्रचार/मतयाचना हेतु लाउड स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर किसी प्रकार की मतयाचना/प्रचार प्रतिबंधित रहेगी। मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल, फोन ले जाना उपयोग पर प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश 15 नवम्बर 2023 से निर्वाचन समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। समय कम होने के कारण किसी पक्ष या व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिया जाना व्यवहारिक कारणों से संभव नहीं है। 18 नवम्बर 2023 के पश्चात यह आदेश प्रभावशील नहीं रहेगा।

आज मतदान, 14 लाख मतदाता चुनेंगे प्रतिनिधि

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिसमें 7 लाख 12 हजार 67 पुरूष मतदाता एवं महिला मतदाता 7 लाख 19 हजार 228 तथा तृतीय लिंग 55 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के कुल मतदाता 216661 है जिसमें पुरूष मतदाता 107574 एवं महिला 109086 तथा अन्य 1 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में कुल मतदाता 219978 है, जिसमें मतदाता पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में कुल मतदाता 227244 है, जिसमें पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 मतदाता है।

विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में कुल मतदाता 168345 है, जिसमें मतदाता पुरूष 84500 एवं महिला 83842 तथा अन्य 3 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में कुल मतदाता 250471 है, जिसमें पुरूष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में कुल मतदाता 244255 है, जिसमें मतदाता पुरूष 120942 एवं महिला 123301 व अन्य 12 मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में कुल मतदाता 86165 है। मतदाता पुरूष 43510 एवं महिला 42653 व अन्य 2 मतदाता है।

मतदाताओं की सुविधा हेतु महिला, दिव्यांग व युवा वर्ग प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर एवं अहिवारा सहित सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र), 1-1 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र, 5-5 आदर्श मतदान केंद्र व 1-1 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केन्द्र, 06 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, 06 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 30 आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र. 62 पाटन के मतदान केंद्र क्र. 12 नवीन शा. प्रा. शाला भवन कुम्हारी कक्ष क्र 03, मतदान केंद्र क्र. 19 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 23 शास. स्वामी आत्मानंद इग्लिश माध्यम हायर सेके. स्कूल कुम्हारी, मतदान केंद्र क्र. 24 पूर्व मा. शाला भवन कुकदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 37 प्रा शा भवन अमलेश्वर क. नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 104 पू. मा शाला भवन पतोरा क.नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 136 शास. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 137 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 01, मतदान केंद्र क्र. 138 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 03 एवं मतदान केंद्र क्र. 139 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उ.मा. विद्या. पाटन कमरा नं. 04 (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र) शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 140 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन अखरा कक्ष नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 1, प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र. 16 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 1 प्रा.शा. भवन जंजगिरी कक्ष क्र.16, मतदान केन्द्र क्र. 12 नवीन शा.प्र.शा.भवन कुम्हारी कक्ष क्र. 03, मतदान केन्द्र क्र. 19 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यमि हायर सेकेण्डरी स्कूल कुम्हारी कक्ष क्र. 11, मतदान केन्द्र क्र. 104 उ.मा.शा. पतोरा कक्ष क्र. 01 और मतदान केन्द्र क्र. 140 शा.पू.मा.शा. अखरा कक्ष क्र. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण के मतदान केंद्र क्र. 127 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा न. 29 एवं मतदान केंद्र क्र. 125 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केंद्र क्र. 34 शा.प्र.शा. भवन पिसेगांव, मतदान केंद्र क्र. 36 शा. प्रा. शा. कोलिहापुरी कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 33 शा.उ.मा. भवन अंजोरा पूर्व भाग, मतदान केंद्र क्र. 123 मैत्री विद्या निकेतन रिसाली कमरा न. 01, मतदान केंद्र क्र. 91 शा.प्रा.शा. भवन धनोरा के कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 126 देहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 165 प्राथमिक शाला भवन उतई एवं मतदान केंद्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03 में सहित कुल 10 संगवारी मतदान केंद्र शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 139 क्लब हाउस तालपुरी रूआबांधा कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 63 प्र.शा.भवन कक्ष क्र. 01 अण्डा गांधी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 125 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 26, मतदान केन्द्र क्र. 126 डेहली पब्लिक स्कूल रिसाली कमरा नं. 24, मतदान केन्द्र क्र. 104 शारदा विद्यालय रिसाली कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 33 शा.उ.मा.शा. भवन अंजोरा पूर्व भाग और मतदान केन्द्र क्र. 63 शा.प्र.शा. भवन कक्ष 01 अण्डा गांधी भाठा को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के मतदान केंद्र क्र. 4 बघेरा वार्ड क्र. 58 शा.उ.मा.वि. बघेरा हाल, मतदान केंद्र क्र. 26 सिकोलाबस्ती दक्षिण वार्ड क्र. 16 नया गंज मंडी व्यापारी विश्राम गृह, मतदान केंद्र क्र. 36 कातुलबोड़ वार्ड क्र. 59 शा.पूर्व.मा. शा. कातुलबोड़ कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 52 शहीद भगत सिंह वार्ड क्र 19 शहीद भगत सिंह पू.मा.शा. दक्षिण कक्ष कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 60 आमदी मंदिर वार्ड क्र 24 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 124 तमेर पारा वार्ड क्र. 30 मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 130 पोलसायपारा वार्ड क्र. 27 कार्या. कार्य. यंत्री तांदुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 146 कचहरी वार्ड क्र 39 स्वामी आत्मानंद हिन्दी मा. जे.आर.डी. हायर सेकेन्डरी स्कूल दुर्ग टैगोर हाल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 150 सुराना कॉलेज वार्ड क्र. 40 सेठ र.चं सुराना कला एवं वा. महा वि. उत्तरी कक्ष का कमरा नं. 6 एवं मतदान केंद्र क्र. 192 पोटियाकला वार्ड क्र. 54 नया प्रा. शा. भवन झुग्गी झोपड़ी नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 1 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 203 आनंदबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द तथा मतदान केन्द्र क्र. 60 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 130 कार्या. यंत्री तान्दुला सिंचाई विभाग कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 179 विश्वदीप विद्यालय नया भवन कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 203 आंगनबाड़ी केन्द्र भाग क्र. 02 बोरसी भाठा और मतदान केन्द्र क्र. 192 नया प्रा.शा. भवन नेहरू नगर पोटिया कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्र. 3 आमदी नगर, हुडको वार्ड क्र. 70 महिला महाविद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई नगर कमरा नं. 3, मतदान केंद्र क्र. 14 भिलाई नगर सेक्टर 9 वार्ड नं. 69 बीएसपी अंग्रेजी पूर्व मा. शा. सेक्टर 9 क.नं. 5, मतदान केंद्र क्र. 35 भिलाई नगर सेक्टर 10 वार्ड क्र 65 बी.एस.पी.सी. सेकेण्डरी स्कूल से. 10 क.न. 5, मतदान केंद्र क्र. 47 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 62 एम.जी.एम.उमा.शा. सेक्टर 6 कमरा नं. 117, मतदान केंद्र क्र. 51 भिलाई नगर सेक्टर 6 वार्ड 61 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी मा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई नगर कमरा नं. 9, मतदान केंद्र क्र. 62 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 58 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 कमरा नं. 2, मतदान केंद्र क्र. 67 भिलाई नगर सेक्टर 4 वार्ड 57 शा.प्रा.शा. सेक्टर 4 कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 75 भिलाई नगर सेक्टर 2 वार्ड 56 डी.ए.व्ही. इस्पात विद्यालय सेक्टर 2 कमरा नं. 2 एवं मतदान केंद्र क्र. 86 भिलाई नगर सेक्टर 1 वार्ड 54 संगवारी मतदान केंद्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 166 प्रशासकीय अधि.कार्या. जनस्वास्थ्य विभाग कक्ष जोन 04 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 40/41 शा.पू.मा.शा. भवन शंकर छावनी कमरा नं 02 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 03 महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई कमरा नं. 03, मतदान केन्द्र क्र. 35 बीएसपी सी.सेके. स्कूल सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 38 शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र क्र. 51 स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम हायर सेके.विद्यालय सेक्टर-6 और मतदान केन्द्र क्र. 62 एसएनजी विद्या भवन सेक्टर-4 कमरा नं. 02 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के मतदान केंद्र क्र. 1 खम्हरिया वार्ड क्र. 1 शा.उमा.शा. खम्हरिया कमरा न. 1, मतदान केन्द्र 11 जुनवानी बस्ती उत्तर स्मृति नगर वार्ड क्र. 02 शा.प्रा.शा.पुराना भवन जुनवनी हाल, मतदान केंद्र क्र. 19 जुनवानी माडल टाउन पूर्व वार्ड 3 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 6, मतदान केंद्र क्र. 27 मोती लाल नेहरू नगर वार्ड क्र. 04/06 शा.प्रा.शा. भवन नेहरू नगर कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र 65 इंदिरा नगर सुपेला वार्ड क्र. 15/16 शा.पू.मा.शा. सुपेला कमरा नं. 02, मतदान केन्द्र क्र. 93 वैशाली नगर कोहका वार्ड क्र 20 शा. कन्या उ.मा. शाला भवन वैशाली नगर कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 146 घासीदास नगर वार्ड 23 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13, मतदान केन्द्र क्र. 174 आजाद मोहल्ला केम्प-1 वार्ड क्र. 28 शा.उ.मा.शा.वृन्दानगर केम्प 1 भिलाई कमरा नं. 02, मतदान केंद्र क्र. 196 शांतिपारा दक्षिण केम्प 1 वार्ड 30 शा.उमा.शा. जे.पी. नगर कमरा नं. 1 एवं मतदान केन्द्र क्र. 239 संत रविदास नगर केम्प 2 वार्ड 32/37 शा.पूर्व.मा.केम्प 02 कमरा नं. 02 संगवारी मतदान केन्द्र में शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर कमरा नं. 06 को दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्र.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 01 शा.उ.मा. खम्हरिया कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 19 कृष्णा पब्लिक नेहरू नगर कमरा नं. 06, मतदान केन्द्र क्र. 45 शा.प्रा.शा. नया भवन कृष्णा नगर सुपेला कमरा नं. 04, मतदान केन्द्र क्र. 146 शा.उ.मा.शा. हाउसिंग बोर्ड छावनी कमरा नं. 13 और मतदान केन्द्र क्र. 196 शा.उ.मा.जेपी नगर कमरा नं. 01 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के संगवारी मतदान केंद्र अंर्तगत मतदान केंद्र क्र. 16 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 17 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन का हाल, मतदान केंद्र क्र. 18 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन पश्चिम दिशा, मतदान केंद्र क्र. 19 नंदनीनगर डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल भवन उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 154 जामुल शा.उमा. शाला जामुल कमरा नं. 1, मतदान केंद्र क्र. 192 भिलाई 3 शास. उच्च. माध्य. शाला भवन कमरा नं. 3 भिलाई-3, मतदान केंद्र क्र. 247 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा उत्तर दिशा, मतदान केंद्र क्र. 248 देवबलोदा पूमा शा भवन देवबलोदा दक्षिण दिशा, मतदान केंद्र क्र. 258 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 1 एवं मतदान केंद्र क्र. 259 मोरीद हाई स्कूल मोरीद कक्ष क्र. 2 शामिल है। मतदान केन्द्र क्र. 155 शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 02 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्र. 154 जामुल शा.उ.मा.शा. जामुल कमरा नं. 01, मतदान केन्द्र क्र. 192 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 03 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 193 शा.उ.मा.शा. भवन कमरा नं. 04 भिलाई-3, मतदान केन्द्र क्र. 247 पू.मा.शा. भवन देवबलोदा उत्तर दिशा और मतदान केन्द्र क्र. 254 मोरिद हाईस्कूल मोरिद कक्ष क्र. 01 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान- डेंगू के 01 नये प्रकरण मिले

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 16 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 01 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव 01 मरीज भर्ती है। जो मैत्री कुंज रिसाली का रहवासी है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 182741 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-208124 जिनमें से 85782 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 119437 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 178733 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा।

अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button