
आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मण्डल के ग्राम पंचायत नगपुरा में विशाल रैली कर डोर टू डोर जाकर देव तुल्य जनता से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही सभी से ईवीएम मशीन के नंबर 4 में कमल का बटन दबाकर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, सुखदेव देवांगन जी, नरेंद्र निषाद जी,संदीप चंद्राकर जी, ओमेश्वर जी, राजू यादव जी, विसहा धनकर जी, जे डी गोस्वामी जी हेमंत विश्वकर्मा जी, दुष्यंत जी, शिव देवांगन जी, शिव निषाद जी, बसंत गोस्वामी जी, सुरेश पांडे जी, पूर्णिमा बाई जी, प्रमिला देवांगन जी, घनश्याम पांडे जी, भानु पांडे जी, इतवारी निषाद जी, तेजराम यादव जी, भारती सिंह जी, बिहारीका देशमुख जी, मुकेश मंडले जी आदि कार्यकर्ता एवम ग्रामवासी समिल्लित रहे।