Jobsकैरियरजॉबरोजगार

Govt Jobs 2023: जल संपदा विभाग में 4 हजार से अधिक नौकरियां, मिलेगी एक लाख तक सैलरी…

Govt Jobs 2023 : महाराष्ट्र जल संपदा विभाग (Maharashtra Water Resource Department) ने 4000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से ही शुरू हुई है. आवेदन की लास्ट डेट 24 नवंबर है. आवेदन महाराष्ट्र जल संपदा विभाग की वेबसाइट wrd.maharashtra.gov.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार महाराष्ट्र जल संपदा विभाग में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के विभिन्न पदों पर 4497 वैकेंसी है. इसमें सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सर्वेयर, लोअर क्लर्क, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जियोलॉजी सहित अन्य पद शामिल हैं.

वैकेंसी डिटेल
 

साइंटिफिक असिस्टेंट- 4
लोअर डिवीजन क्लर्क-19
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट-14
जियोलॉजी असिस्टेंट-5
सर्वेयर-25
असिस्टेंट सर्वेयर-60
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग असिस्टेंट-1528
लैब असिस्टेंट-35
ऑडिटर- 284
ऑफिस बियरर-430
मोज़ानिदार-758
कलवा इंस्पेक्टर-1189

उम्र सीमा

महाराष्ट्र जल संपदा विभाग में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

साइंटिफिक असिस्टेंट- 44,900/- से 1,42,400/–

लोअर डिवीजन क्लर्क-41,800/- से 1,32,300/-
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट-41,800/- से 1,32,300/-
जियोलॉजी असिस्टेंट-.38,600/- से 1,22,800/-
सर्वेयर-29,200/- से 92,300/-
असिस्टेंट सर्वेयर-.25,500/- से 81,100/-
आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग असिस्टेंट-25,500/- से 81,100/-
लैब असिस्टेंट-21,700/- से 69,100/-
ऑडिटर- .21,700/- से 69,100/-
ऑफिस बियरर-.19,900/-से 63,200/-
मोज़ानिदार-19,900/- से 63,200/-
कलवा इंस्पेक्टर-19,900/- से 63,200/-

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button