अपराधछत्तीसगढ़

अलग अलग जगहो से 141 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 10 आरोपी गिरफ्तार…

जान्जगीर-चाम्पा। विधान सभा चुनाव को मद्देनजर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना/चौकी स्तर पर अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। आरोपी गेंद राम पटेल निवासी हथनेवरा थाना चाम्पा के कब्जे से 7 लीटर, सुरेन्द्र कुमार साहू निवासी जावलपुर थाना बलौदा के कब्जे से 12 लीटर, आशिक कुमार कुर्रे उर्फ आशिप कुमार निवासी लंहगा थाना बाराद्वार के कब्जे से 25 लीटर एवं परिवहन में उपयोग कियें एक मोटर सायकल हीरो स्पलेन्डर, गीता बंजारे निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़ के कब्जे से 6 लीटर, रमेश कुमार रत्नाकर निवासी रोमनडीह थाना पामगढ़ के कब्जे से 3 लीटर, सोहन लाल कश्यप निवासी झुलन थाना पामगढ़ के कब्जे से 3 लीटर, मनी राम पाटले निवासी भदरा थाना पामगढ़ के कब्जे से 8 लीटर, संतोष पाटले निवासी मुड़पार थाना पामगढ़ के कब्जे से 50 लीटर, मन्नू राम विश्वकर्मा निवासी धिवरा थाना बिर्रा के कब्जे से 12 लीटर, सरस्वती निवासी पूछेली थाना बम्हनीडीह के कब्जे से 15 लीटर इस प्रकार जुमला आरोपियों से कुल 141 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 16,800 बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

कारवाही में प्रशिक्षु उप पु.अ. संगम राम थाना बिर्रा, निरी. मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरी. गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी बम्हनीडीह, निरी. संजीव वैरागी थाना प्रभारी सारागांव, उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ शामिल रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button