
Chhattisgarh Election: पांच राज्यों में विधानसभा की तैयारियों के बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने राज्य के लाखों लोगों से चर्चा करके घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ तैयार किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने पर गरीब परिवारों को 10 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार सीएम राहत कोष से दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही 5 लाख तक का बीमा दिया जा रहा है.
500 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलेगा. रानी दुर्गावती योजना को शुरू किया जाएगा. जिसके अंतर्गत बच्चियों के बालिग होने पर उन्हें 150000 रुपये मिले. उन्होंने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि झूठा प्रचार करने में पूरे देश में भूपेश बघेल का कोई सानी नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल के लिए यहां सरकार बनाई. लेकिन इसमें उन्होंने केवल घोटाले ही किए. इन 5 सालों में कानून व्यवस्था के मामले में भी भूपेश बघेल सरकार फिसड्डी साबित हुई.
गृह मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल ने 300 से ज्यादा वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए. मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कहना चाहता हूं कि मोदी जी छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं. लेकिन भूपेश बघेल उसमें सबसे बड़ा बाधा हैं. बघेल जी को डर है कि अगर यहां विकास के काम हो गए तो उनकी कुर्सी चली जाएगी. हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ तैयार किया है. इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर खरीदेंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे