
दुर्ग – दुर्ग शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क कार्यक्रम गंजपारा सदर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 गंजपारा चौक गोकुल होटल के पास से शुरू होकर वार्ड में भ्रमण के पश्चात वार्ड क्रमांक 38 गीता वर्मा के घर के पास से होते हुए जैन उद्योग मिल पारा, बैद्यनाथ पारा, महावीर कॉलोनी, बस डिपो के समीप से होते हुए वार्ड क्रमांक 39 आनंद नगर कुष्ठ आश्रम होते हुए इंदिरा पारा, मुकुंद भवन, विजयनगर, गांधीनगर, भ्रमण पश्चात डिपरा पारा नीचे की ओर शिवनगर एवं उड़िया कॉलोनी नीचे की ओर जाकर संपन्न हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली आम सभा को लेकर आम जनमानस को निमंत्रण पत्र देकर न्योता दिया। भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के पूर्व पार्षद लीलाधर पाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए। उन्हें विधानसभा चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने भाजपा गमछा पहनकर सदस्यता ग्रहण करवाया।
जनसंपर्क के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि आम जनमानस विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का अभाव जुझ रहा है और विधायक अरुण वोरा भूमि पूजन का कार्य करते हैं जिसका पत्थर वार्ड को केवल विकासशील घोषित करता है पर वार्ड अपनी उपेक्षा और दुर्गति पर आंसू बहा रहा है। कमीशन खोरी के चक्कर में हुए विकास कार्य साल भर भी नहीं टिक पा रहे हैं। वार्ड में निर्मित सड़क नाली सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है। आखिर दुर्ग शहर की जनता अपने आप को कब तक ठगा महसूस करेगी। 17 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद दुर्ग शहर पूरी तरह से अरुण वोरा के चुंगल से मुक्त हो जाएगा। आयोजित जनसंपर्क में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे