छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस ने जारी की छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 नामों की हुई घोषणा…

रायपुर. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है.

जारी सूची के मुताबिक 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है और 7 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है. रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौदान में उतारा है. मंत्री गुरुरुद्र की सीट बदली है. दंतेवाड़ा देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा, पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू, अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई की टिकट काटी गई है. वहीं चित्रकोट से विधायक राजमन बेंजाम की जगह सांसद दीपक बैज को टिकट दी गई है.

कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

विधानसभा सीट प्रत्याशियों के नाम
अंबिकापुर टीएस सिंहदेव
सीतापुर अमरजीत भगत
खरसिया उमेश पटेल
कोरबा जय सिंह अग्रवाल
सक्ती डॉ. चरणदास महंत
आरंग डॉ. शिवकुमार डहरिया
डोंडी लोहारा अनिला भेंडिया
पाटन भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू
साजा रविंद्र चौबे
नवागढ़ गुरु रुद्र कुमार
पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धा मो. अकबर
खैरागढ़ यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव गिरीश देवांगन
डोंगरगांव दलेश्वर साहू
खुज्जी भोला राम साहू
मोहला मानपुर इंद्रशाह मंडावी
अंतागढ़ रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी
कांकेर शंकर ध्रुव
केशकाल संत राम नेताम
कोंडागांव मोहन मरकाम
नारायणपुर चंदन कश्यप
बस्तर लखेश्वर बघेल
चित्रकोट दीपक बैज
दंतेवाड़ा छविंद्र महेंद्र कर्मा
बीजापुर विक्रम मंडावी
कोंटा कवासी लखमा

Chhattisgarh Crimes

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button