छत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा पाटन अनुविभाग के थानो का किया गया औचक निरीक्षण।

दुर्ग / दिनांक 24.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा पाटन अनुविभाग के थानो का औचक निरीक्षण किया गया, पाटन अनुविभाग में सर्वप्रथम उतई थाना का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे उतई थाना की विस्तृत जानकारी लेकर, समस्त बल से रूबरू हुए, बल को आगमी विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन करने एवम वीआईपी/ वीवीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु मुस्तैदी से कार्य करने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर निर्देश दिए गए। उतई थाना के निरीक्षण उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना जामगाव आर का निरीक्षण कर उपस्थित बल से थानो के कार्य के संबंध में जानकारी ली एवम थाना में अपराध रजिस्टर की जानकारी लेकर दर्ज मामले , पेंडिंग मामले में कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा पाटन अनुविभाग के थानो का किया गया औचक निरीक्षण।

तत्पश्यात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना रानीतराई का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया एवम उपस्थित बल से वार्तालाप कर विधानसभा चुनाव में अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित कर, अन्य समस्याएं होने के बारे में चर्चा कर, हाल-चाल जाना। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा आदर्श थाना पाटन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में मानचित्र का अवलोकन कर समस्त गांव एवम सीमावर्ती जिला के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा पाटन अनुविभाग के थानो का किया गया औचक निरीक्षण।

थानें का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने की साफ- सफाई, शस्त्रागार, मेस, महिला हेल्प डेस्क व कार्यालय इत्यादि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज मुकदमों, घटनाओं आदि के बारे में भी जानकारी लिया। थानों में उपस्थित बल से रूबरू होकर उनसे चर्चा में आगामी विधानसभा चुनाव में सजक रहकर किसी भी प्रकार की सूचना एवम घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा विजय दशमी दशहरा के अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम जनता को शुभकामनाएं दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button