छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

आज 28 व्यक्तियों द्वारा लिया गया नामांकन फार्म

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आज 21 अक्टूबर 2023 को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल 28 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नामांकन फार्म लिया गया। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही भरा। प्रथम दिन नामांकन निरंक रहा। सभी क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने अधिसूचना जारी करने के उपरांत नामांकन का कार्य प्रारंभ किया।

जगतगुरु नरेंद्राचार्य महाराज भक्त सेवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉक्टर जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए. के. साहू के निर्देशानुशार जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु रक्त केन्द्र के द्वारा जगतगुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मंडल के द्वारा 21 अक्टूबर 2023 को ब्लड सेंटर दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 48 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ।

रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर नेहा नलवाया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डॉ परिशा सिंह, काउंसलर एंथोनी, स्टॉफ नर्स श्रीमती सती गुप्ता, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन रोशन सिंह लैब सुपरवाइजर रूपेश सर्पे ,लैब टेक्नीशियन कुसुम चंद्राकर, दिनेश कुमार मीनाक्षी, महेंद्र चंद्राकर, तीरथ यादव, चतुर्थ श्रेणी कौशल साहू, श्रीमति माला देशमुख, ब्लड बैंक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियांशा देवांगन साथ ही जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के कार्यकारी सम्माननीय सदस्य दिलीप ठाकुर, सतीश चन्द्र सुराना, प्रशांत डोंनगावरकर, दुष्यंत देवांगन, संस्था से राजिल रणदेव अध्याषक, गंगासागर तिवारी निरीक्षक, राम तिवारी तालुका अध्याषक, ज्योति रणदेव व प्रफुल्ल तिवारी आदि के विशेष सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया ।

पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा (आंशिक) के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहससीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी देवेन्द्र कुमार पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए पटवारी बोरी गीतानंद पांडे 8770203893, पटवारी तहसील बोरी इमरान आलम 8630734873, पटवारी तहसील बोरी राजूलाल देशमुख 7987398967 को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 201 से 260 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा मनीष डहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 201 से 220 के लिए पटवारी तह. धमधा श्रीमती सीमा मेश्राम 7222990770, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 240 के लिए पटवारी श्रीमती नेहा देवांगन 7049954004 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 260 के लिए पटवारी श्रीमती चंद्रकला लावत्रे 9685209070 को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 261 से 302 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी देवेन्द्र कुमार पाठक को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 261 से 280 के लिए पटवारी धमधा श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687, पटवारी धमधा श्रीमती संजना कंवर 9907238441, मतदान केन्द्र क्रमांक 281 से 302 के लिए पटवारी धमधा सुश्री मंजू तिवारी 9630839995 को नियुक्त किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button