
रायपुर। राजधानी रायपुर की उरला पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ये कट्टा मेड इन बिहार है। पुलिस को युवक के पास से पास 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इस मामले में उरला पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को पुलिस एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी उरला थाना के पास राजेंद्र नगर रोड में एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा हुआ है। और वहां से गुजर रहे लोगों को डरा धमका रहा है। ये सूचना मिलते हैं तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया।
पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने खुद को उरला का रहने वाला रूपेश कुमार यादव बताया। यह पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक कट्टा और 5 जिंदा कारतूस रखे हुए थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है।
एक बटनदार चाकूबाज भी गिरफ्तार
रायपुर के कबीर नगर इलाके में पुलिस ने वाल्मीकि नगर के श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति सुमित महानंद को गिरफ्तार किया है। सुमित के पास में पुलिस ने एक बटनदार चाकू जब्त किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक्शन लिया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे