
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 5 अधिकारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
दुर्ग / आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यपालन अभियंता(नगर संभाग) छ.स्टे.पा.डि.कं.लि. सतीश कुमार वर्मा 9826308668 को दुर्ग शहर विधानसभा के लिए, कार्यपालन अभियंता(संचा/संधा) छ.स्टे.पा.डि.कं.लि. के ए.के.बिजौरा 9827103423 को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए, कार्यपालन अभियंता(नगर संभाग)पश्चिम छ.स्टे.पा.डि.कं.लि. भिलाई के आर.के.चंद्राकर 9827484364 को वैशालीनगर विधानसभा के लिए, कार्यपालन अभियंता(संचा./संधा.) छ.स्टे.पा.डि.कं.लि. भिलाई के डी.के.भारती 9424118220 को अहिवारा/पाटन विधानसभा के लिए, कार्यपालन अभियंता(नगर संभाग) पूर्व छ.स्टे.पा.डि.कं.लि. भिलाई के बलभ्रद वर्मा 9926279860 को भिलाई नगर विधानसभा के लिए नियुक्त किया गया है।
सामग्री वितरण केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अधिकारी नियुक्त
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सामग्री वितरण केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी 16 नवम्बर 2023 को प्रातः 6 बजे निर्धारित स्थलों में ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालन अभियंता आर.एल.गायकवाड़ एवं अनुविभागी अधिकारी श्रीमती संध्या बंजारे समस्त सामग्री वितरण केन्द्र स्थलों का निरीक्षण करेंगे। मानस भवन दुर्ग में सहायक अभियंता श्रीमती पूजा शुक्ला एवं उपअभियंता दीपक कुमार शर्मा, साईंस कॉलेज दुर्ग में उपअभियंता कु.विकासलता तिर्की एवं उपअभियंता श्रीमती सीमा साहू, पॉलिटेक्नीक कॉलेज दुर्ग में उपअभियंता श्रीमती रेणुका साहू एवं उपअभियंता सतीश कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सभी अधिकारियों की ड्यूटी सामग्री वापसी हेतु 17 नवम्बर 2023 को शंकरा कॉलेज जुनवानी भिलाई में ड्यूटी लगाई गई है।
पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, अतिरिक्त तहसीलदार पाटन श्रीमती मीना साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक कुम्हारी कृष्णादास बांधे 9826132778 को नियुक्त किया गया है।सहयोगी मतदान क्रमांक 1 से 15 के लिए पटवारी तह.पाटन विष्णु मधुकर 8458916240, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी पुरूषोत्तम दास 9907785046, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी मनोज नायक 7987370098, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी अरविंद तिवारी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 75 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक पाटन ई राकेश को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी पाटन सुशांत ठाकुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी पाटन जसवंत कुमार साहू 7898520931, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी राजेन्द्र वैष्णव 9329981471, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 120 के लिए पटवारी टेकराम साहू 9977211562 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 180 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक अम्लेश्वर नीलकंठ वर्मा को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 121 से 135 के लिए पटवारी पाटन केदारनाथ साहू 9575931431, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 से 150 के लिए पटवारी पाटन चिन्मय अग्रवाल 9303038833, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 165 के लिए पटवारी लोकेश्वर नाथ खोबरागढ़े 9424119664, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 से 180 के लिए पटवारी राजेन्द्र देवांगन 942555610 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 246 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक रानीतराई मनोज कुमार मेहता 7415779732 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 181 से 195 के लिए पटवारी पाटन शंकरलाल टंडन 9827945994, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 से 212 के लिए पटवारी पाटन मनोज भारती 7999257642, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 से 229 के लिए पटवारी राम नरेश टंडन 9479287203, मतदान केन्द्र क्रमांक 230 से 246 के लिए पटवारी सुभाष कुमार साव 9131677001 को नियुक्त किया गया है।
डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान – डेंगू के 03 नये प्रकरण मिले
दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 18 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 03 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में 05 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव नए 03 मरीजों में से 01 मरीज खुरसुल (निकुम) 01 कोहका भिलाई सुपेला व 01 मरीज सेक्टर 6 भिलाई का नगर निगम भिलाई, घरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, घरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 148454 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-180924 जिनमें से 72885 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 107276 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 149196 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।
उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर में पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉब निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदान केन्द्रों मे रहेगी समुचित व्यवस्था
दुर्ग / जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधा रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग, भिलाई नगर, रिसाली, भिलाई-चरोदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुम्हारी, अहिवारा, अम्लेश्वर, जामुल, उतई, पाटन, धमधा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा, पाटन को पत्र जारी कर सम्बंधित क्षे़त्र अंतर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में आने वाले मतदान केन्द्रों पर छाया, शमियाना, प्रकाश, पेयजल, एवं सिग्नैज, हेल्प डेस्क, जलयान केन्द्र, फ्लैक्स की व्यवस्था करने कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त व्यवस्था संपादित कर इस कार्यालय को जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार व्यवस्था पर भण्डार क्रय नियम एवं छ.ग. शासन के मितव्ययता संबंधी जारी आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
जिला व्यय निगरानी तथा निर्वाचन समिति का गठन
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा छिपाये गये या विवादित व्यय के समाधान हेतु जिला व्यय निगरानी तथा निर्वाचन समिति का गठन किया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला व्यय निगरानी समिति में निवार्चन क्षेत्र के प्रभारी व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर (इइएम) शामिल है। इसी प्रकार निर्वाचन समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण (इइएम) तथा जिला कोषालय अधिकारी शामिल किये गये है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे