Low Budget High Income: पहले नाम पर बवाल, फिर 124 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमा डाले 3000 करोड़ के भी पार; जीते थे 8 ऑस्कर!
Slumdog Millionaire Movie: कई मेकर्स फिल्मों को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाते हैं. लेकिन अगर कहानी में दम ना हो तो करोड़ों का खर्चा भी बर्बाद हो जाता है. वहीं छोटे बजट लेकिन दमदार कहानी वालीं फिल्में ऐसा चमत्कार कर जाती हैं कि दुनिया आंखें फाड़ देखती रह जाती है. जी हां…आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसे बनाने में तो 124 करोड़ का खर्चा आया लेकिन कमाई 3000 करोड़ के भी पार हुई. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 2009 में रिलीज हुई स्लमडॉग मिलिनेयर (Slumdog Millionaire) है.
नाम पर हुआ था बवाल
एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स की मानें तो स्लमडॉग मिलिनेयर (Slumdog Millionaire Oscars) नाम को लेकर लोगों ने खूब आपत्ति जताई थी. फिल्म के नाम पर जमकर कंट्रोवर्सी भी हुई. फिल्म को कंट्रोवर्सी में पड़ता देख डायरेक्टर डैनी बॉयल सामने आए और सफाई में कहा, यह कहानी जमाल की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक जाति विशेष से जुड़े शख्स की कहानी है.
कमाई 3000 करोड़ के पार
स्लमडॉग मिलिनेयर (Slumdog Millionaire Controversy) एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसे डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में कई इंडियन एक्टर्स थे. देव पटेल, रुबीना अली, मधुर मित्तल, अनिल कपूर और इरफान खान ने स्लमडॉग मिलिनेयर में लीड रोल निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 124 करोड़ रुपए था. वहीं फिल्म की कमाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3145 करोड़ रुपए बताई जाती है.
अनिल कपूर नहीं थे पहली पसंद!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो स्लमडॉग मिलिनेयर (Slumdog Millionaire Hollywood Movie) को बनाने से पहले डायरेक्टर डैनी बॉयल ने कास्टिंग पर खूब विचार-विमर्श किया था. कहा जाता है कि फिल्म में डायरेक्टर डैनी गेम शो के होस्ट के तौर पर पहले शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बाद में यह रोल अनिल कपूर के हिस्से आया था.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे