अपराधछत्तीसगढ़

सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार 3 में से एक की मौत…

कोरबा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बनबांधा के पास सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने साथियों के साथ रकम आहरण करने बैंक आया हुआ था. काम निपटाकर युवक जड़गा गए थे और वापसी के दौरान दर्घटना का शिकार हो गए. घायलों को डायल 112 की मदद से पाली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पाली पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button