अपराधछत्तीसगढ़

दुर्ग कोतवाली पुलिस की नशे के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही…

दुर्ग / पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन शुगर विक्री के खिलाफ अभियान छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। दिनांक 05.10.2023 को चंडी मंदिर के पीछे मटपारा दुर्ग में रेशमा खान पति अनवर खान उम्र 39 साल निवासी वार्ड 03 चंडी मंदिर के पीछे मठपारा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

आरोपीया के कब्जे से 40 नग पुड़िया कोरे कागज में लपटे हुये कुल 5.16 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर किमती 14,800 /- रूपये एवं नगदी 30,000/- रूपये कुल जुमला 44,800 /- रूपये जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपीया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 575/2023, धारा 21 (बी), 27 (ए) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि किरेन्द्र सिंह, म. प्र. आरक्षक चंपा यादव, आरक्षक आलउद्दीन शेख, लव पाण्डेय, सतीश वानखेडे एवं म. आरक्षक गीतेश्वरी पांडे का विशेष योगदान रहा।

आरोपी का नाम

रेशमा खान पति अनवर खान उम्र 39 साल निवासी वार्ड 03 चंडी मंदिर के पीछे मठपारा दुर्ग

जप्ती

40 नग कोरे कागज में लपटे हुये पुड़िया जिसमें कुल 05.16 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर किमती लगभग 14,800 /- रूपये

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button