
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के दिषा निर्देष पर अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू के मार्गदर्षन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांष सिंह राठौर के नेतृत्व में चोरी के बढ़ते अपराधों को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी उतई निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय हमराह स्टाफ के थाना उतई के अप0क्र0 278/2023 धारा 379, 34 भादवि के संदेही आरोपियोें से पूछताछ किया गया, जो शुभम के मार्ट पीछे गोदाम में खडे पीकप वाहन के डिक्की में रखे पर्स के अंदर 4660 रू0 एवं बैक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड को चोरी करना बताया एवं आपस में बराबर बराबर बांट लेना एवं नगदी रकम को खा पीकर खर्च करना बताया कुछ नगदी रकम 620 रू0 एवं बैक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि नेमन सिंह साहू, सउनि मो0 शरीफुद्दीन शेख, प्र0आर0 भीष्मनारायण साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, विजय कुर्रे, कृष्णा बंजारे, राकेष साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
नाम आरोपीगण:-
01. अभिषेक साहू पिता हरिषचंद्र साहू उम्र 23 साल
02. प्रदीप कुमार नेताम पिता स्व0 गंगूराम नेताम उम्र 26 साल साकिनान उतई थाना उतई जिला दुर्ग (छ0ग0)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे