Govt Jobs : आईटीआई पास करने वालों के लिए ईसीआईएल में अपरेंटिसशिप का मौका है. इस एक साल की अपरेंटिसशिप के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है. इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिसशिप की भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 484 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह अपरेंटिसशिप ईसीआईएल हैदराबाद में होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी.
ईसीआईएल में आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना जरूरी है. सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों की भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी. जो कि आईटीआई में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी.
अपरेंटिसशिप वैकेंसी डिटेल
ईएम-190
इलेक्ट्रीशियन-80
फिटर-80
आर एंड एसी-20
टर्नर-20
मशीनिस्ट-15
मशीनिस्ट जी)-10
कोपा-40
वेल्डर-25
पेंटर-4
न्यूनतम अधिकतम उम्र सीमा – 18 साल
अधिकतम उम्र- जनरल के लिए 25 साल. ओबीसी- 28 साल. एससी/एसटी- 30 साल.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
कोपा, वेल्डर और पेंटर- 7700 रुपये प्रति माह
अन्य पद- 8050 रुपये प्रति माह
कितने समय के लिए- अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी.
कैसे करना है आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद www.ecil.co.in पर जाकर आवेदन करना है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे