Breaking-newsentertainmentछत्तीसगढ़भिलाईमनोरंजन

आज 23 सितंबर को भिलाई कला मंदिर में होगा हास्य कवि सम्मेलन…

भिलाई । दुर्ग जिला प्रेस क्लब द्वारा 23 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन  किया गया है, जो रात 7 बजे के बाद शुरू होगा, यह आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन हास्य रस से भरा श्रोताओं को दिन भर के तनाव से मुक्त करेगा। यह सम्मेलन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा जिसमें देश के जाने-माने प्रसिद्ध हास्य कवियों को आमंत्रित किया गया है, जिसको लेकर भिलाई दुर्ग के लोगो में उत्साह है, क्योकि लम्बे समय के बाद भिलाई में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।

आज 23 सितंबर को भिलाई कला मंदिर में होगा हास्य कवि सम्मेलन...

दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के हास्य कवि पदमश्री डॉक्टर सुरेन्द्र दुबे 23 सितंबर को भिलाई के कला मंदिर पहुचेंगे जहां उनके साथ मध्यप्रदेश के इन्दोर की हास्य एवं श्रृंगार की कवियित्री भुवन मोहिनी और उत्तर प्रदेश के बनारस से कवि अनिल मिश्रा, छत्तीसगढ़ से किशोर तिवारी और छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार से कवि कृष्णा भारती मिलकर भिलाई दुर्ग की जनता को अपनी कविताओं से लोटपोट करेंगे।

आज 23 सितंबर को भिलाई कला मंदिर में होगा हास्य कवि सम्मेलन...

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई में एक संस्था फिल परमार्थम फाउंडेशन है जो मानवसेवा में बहुत अच्छा काम कर रही है, उससे प्रेरित होकर हमारे प्रेस क्लब के द्वारा यह आयोजन उनके सहयोग में आयोजित किया जा रहा है, भिलाई के सेक्टर 3 में यह संस्था स्थित है। यह संस्था रोड मेें रहने वाले मानसिक विक्षिप्त लोगो को रेस्क्यू कर उनकी सेवा करती है, उनका इलाज उनका खाना पीना सब चीजों का वहा ध्यान रखा जाता है। इस संस्था के द्वारा पिछले कुछ माह में 9 लोगो का इलाज कर उन्हें उनके परिवार के बीच भेजा है, अभी वर्तमान में 50 से अधिक लोगो का रख रखाव व इलाज जारी है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास जाने से आमजन डरता है, ऐसे कुछ लोग जो मानसिक रूप से कमजोरी के कारण घर से भटक जाते हैं और हादसों का शिकार होते हैं उनके बीच जाकर फील परमार्थम फाउंडेशन काम करता है, ऐसी संस्था की बिलकुल मदद की जानी चाहिए, कुछ समय निकालकर इस संस्थान में जाएं और देखे समझे और खुले दिल से उनकी सहायता करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button