जिला प्रशासन द्वारा मिलेट्स को बढ़ावा देने अभिनव पहल
दुर्ग / जिला प्रशासन दुर्ग नेे स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स (मोटा अनाज) के गुणों को जनता के बीच प्रसारित करने एक अनूठी पहल की है। इस कड़ी में राज्य के चुने हुए सोशल मीडिया क्रिएटर्स के साथ ’’मिलेट्स लंच’’ का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा इस दौरान क्रिएटर्स के साथ लंच करेंगे और जिला प्रशासन द्वारा मिलेट्स को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों की चर्चा करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के जश्न में शामिल होते हुए, दुर्ग जिला प्रशासन घरेलू और पड़ोसी जिलों के सोशल मीडिया क्रिएटर्स के सहयोग से 16 सितंबर को कलेक्टर के साथ मिलेट्स लंच की मेजबानी कर रहा है। यह आयोजन 16 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे (शनिवार) तक दुर्ग के फॉरेस्ट मिलेट कैफे में आयोजित किया जाएगा।
दुर्ग कलेक्टर के साथ मिलेट लंच का उद्देश्य हमारे दैनिक आहार में मिलेट को शामिल करने के कई लाभों को प्रदर्शित करके जिले में एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है। यह पहल मिलेट्स के पोषण मूल्य और टिकाऊ खेती के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के वैश्विक प्रयासों के अनुरूप है। दुर्ग कलेक्टर के साथ प्रतिष्ठित उच्च-स्तरीय सरकारी अधिकारी संतुलित आहार में मिलेट्स के महत्व और खाद्य सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा में शामिल होंगे।
इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण सोशल मीडिया क्रिएटर्स की भागीदारी है, जो विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर स्वस्थ जीवन और मिलेट्स उपभोग के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन क्रिटियर्स को दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के साथ स्वस्थ और स्वादिष्ट मिलेट्स-आधारित व्यंजनों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सहयोगात्मक प्रयास की सराहना के लिए सर्वाेत्तम सामग्री को जिला सोशल मीडिया पेजों द्वारा भी पुनः साझा किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक आकर्षक और जानकारीपूर्ण कार्यक्रम होने का वादा करता है जो लोगों और समुदायों को अपने आहार के बारे में सूचित विकल्प चुनने और मिलेट्स की अच्छाइयों को अपनाने के लिए सशक्त बनाएगा। सरकारी अधिकारियों, सोशल मीडिया रचनाकारों और स्थानीय समुदाय को एक साथ लाकर, हमारा लक्ष्य हमारे जिले के स्वास्थ्य और कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।
श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह
दुर्ग / गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की आतिथ्य में विकासखंड दुर्ग के ग्राम कोलिहापुरी में 15 सितंबर 2023 को प्रातः 11 बजे श्रम विभाग द्वारा श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कारखानों के नियोजकों का सम्मान एवं पंजीकृत निर्माण व संगठित श्रमिको को योजनाओं के तहत् राशि का वितरण किया जायेगा ।
दो विकास कार्याें के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प अनुसार जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन द्वारा 2 कार्याे के लिए 4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत ग्राम सिरसाखुर्द वार्ड क्रमांक 13 में समतलीकरण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए व पंचायत भवन के पास समतलीकरण कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
आबकारी विभाग द्वारा 18 बल्क लीटर शराब जप्त
दुर्ग / सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विगत 13 सितंबर 2023 को आबकारी विभाग द्वारा ग्राम चंद्रखुरी थाना पुलगांव में अवैध शराब के परिवहन, विक्रय व धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 100 देशी मदिरा मसाला पाव, जिसकी मात्रा 18 बल्क लीटर जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं संधारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान
दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 14 सितम्बर 2023 को कुल 03 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र से सेक्टर-7 से 01, जुनवानी से 01 एवं कातुलबोड दुर्ग से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 11 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्क्टिों सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है।
महाप्रबंधक के.के. यादव, वरिष्ठ प्रबंधक आर.के.गुप्ता, जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली एवं दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 93278 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-135207 जिनमें से 42171 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 78533 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 96014 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार जिले के स्वास्थ्य विभाग, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये और डॉक्टर के परामर्श से ही दवाईयों का सेवन करना उचित होगा। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है।
24 सितम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना अहिवारा के जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र अंतर्गत नारधा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 के रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन में शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों पर मूल्यांकन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। इस संबंध में संबंधित आवेदिकाओं द्वारा दावा आपत्ति 24 सितम्बर 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बानबरद अहिवारा में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर सकेंगे। उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे