अपराधछत्तीसगढ़

रेलवे में जॉब दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, आरोपी को गिरफ्तार…

डोंगरगढ़. सरकारी नौकरी की चाहत में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पूरा मामला धर्म नगरी कहे जाने वाले डोंगरगढ़ का है. जहां रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 20 लाख रुपये ठग लिए. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बड़ा ग्रुप शामिल बताया जा रहा है.

बता दें कि, अछोली निवासी योगेश हिरवानी की खैरागढ़ कॉलेज में पढ़ाई के दौरान राजेश महिलांगे नामक युवक से जान पहचान हुई. राजेश ने योगेश को 13 लाख रुपये में रेलवे में टीटी की नौकरी लगवा देने की बात कही. नौकरी के लालच में योगेश उसके झांसे में आ गया और पैसे देने को तैयार हो गया. उसके बाद ठगों का खेल शुरू हुआ.

शातिरों ने पूरे खेल को बड़ी सफाई के साथ खेला. पैसों की पहली किस्त मिलते ही बाक़ायदा योगेश को जॉइनिंग लेटर भेजा गया. इतना ही नहीं कोलकाता बुलाकर 45 दिनों की ट्रेनिंग दी गई, लेकिन जब तक योगेश इन ठगों की चाल समझ पाता तब तक उसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी हो चुकी थी. मामला पुलिस के संज्ञान में आया तमाम साइबर टूल और गहन विवेचना कर पहले पुलिस ने आरोपी सुनील पटेल को 14 लाख नगद और कार के साथ गिरफ़्तार किया. उसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी राजेश महिलांगे को कार और 1 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ़्तार किया. पुलिस के अनुसार ठगों का ये बड़ा ग्रुप है. मामले में जांच जारी है. जल्द ही और बड़े खुलासा हो सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button