दुर्ग / उप सचिव भारत शासन, मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग दयाशंकर ने विगत 28 अगस्त को दुर्ग जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं संस्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन के आंगनबाड़ी केन्द्र पाटन क्रमांक 12 का निरीक्षण किया। यहां पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, वीएचएसएनडी की गतिविधियों, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम तथा पोषण ट्रैकर ऐप में डाटा एन्ट्री सबंधी कार्याे की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों ने गीत कविता आदि सुनाई तथा आगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप में की जा रही डाटा एन्ट्री से संबंधित समस्त जानकारियों से अवगत कराया।
आंगनबाडी केन्द्र की पोषण वाटिका का भी अवलोकन उप सचिव भारत शासन के द्वारा किया गया तथा वहाँ उगाई गई सब्जी/फलों पर संतोष व्यक्त किया। टीम के द्वारा मानिकचौरी आगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण के दौरान स्थानीय सरपंच श्रीमती मोतिम साहू तथा अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। उप सचिव भारत शासन के द्वारा आंगनबाड़ी के संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से बातचीत भी किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में सरपंच के सहयोग से निर्मित बालसुलभ शौचालय का अवलोकन करने के उपरांत उप सचिव भारत शासन द्वारा इसे प्रशंसनीय बताया गया। पोषण वाटिका के निरीक्षण के दौरान वहाँ लगी सब्जी/फलों को देखकर प्रशंसा व्यक्त की गई।
टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र कातरो क्र. 01 के निरीक्षण दौरान 01 बालिका डुलेश साहू का जन्म दिन होने के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा 01 बालक का अन्नप्रासन तथा 02 गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम संपादित किए गये। उप सचिव भारत शासन के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं को दिए जा रहे गर्म भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा का भी अवलोकन करते हुए स्वयं हितग्राहियों को गर्म भोजन वितरण किया गया। आंगनबाडी केन्द्र में निर्मित पोषण वाटिका के संधारण हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ता सुषमा साहू द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरांत उप सचिव, भारत शासन के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर का अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान केन्द्र प्रशासक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में मानसिक रोगी महिलाओं हेतु एक पृथक कक्ष तथा आने वाली महिलाओं की काउंसिलिंग हेतु प्रथक से काउसिलिंग कक्ष, बाउन्ड्रीवाल, गार्ड रूम एवं व्यवस्थित गार्डन का निर्माण जिला प्रशासन के सहयोग से कराया गया है, जिससे सखी वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को विशेष सहयोग प्राप्त होता है। उप सचिव भारत शासन के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। इसके उपरांत उप सचिव भारत शासन के द्वारा जिले में शीघ्र ही संचालित होने वाले चाईल्ड हेल्प लाईन की स्थापना हेतु की जा रही तैयारियों का अवलोकन भी किया गया।
साथ ही शासकीय बालगृह, शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण करते हुए वहाँ उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन एवं वहाँ निवासरत बालकों से चर्चा भी की गई। उप सचिव भारत शासन द्वारा इन सथाओं में उपलब्ध सुविधाओं/व्यवस्थाओं पर भी संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान विवेक धसमाना, अवर सचिव, भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन एस्कार्ट ऑफिसर जितेन्द्र साव परियोजना अधिकारी सुमीत गण्डेचा, पाटन एवं श्रीमती उषा झा दुर्ग ग्रामीण पर्यवेक्षक सुश्री वंदना वर्मा, श्रीमती नम्रता तिवारी एवं श्रीमती प्रमिला वर्मा एवं संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे