
दुर्ग / नगर पालिक निगम! पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का नगर स्तर का दो दिवसीय आयोजन पद्मनाभपुर के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमे दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र के चार जोन से चुनकर आए टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।इसकी शुरुआत 25 और 26 अगस्त दो दिवसीय आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ मिनी स्टेडियम पदमनाभपुर में सुबह 10 बजे शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव, शिक्षा व खेल विभाग प्रभारी मनदीप सिंह के अलावा एमआईसी सदस्यगण,पार्षदगण,एल्डरमेन और अधिकारियों के बीच किया जाएगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज।इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे