दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने किया। उन्होंने काम जल्द कराने के लिए ठेका एजेंसी को निर्देश दिए। ताकि समय पर हितग्राहियों को मकान का आवंटन हो सके।आयुक्त ने गणपति विहार बोरसी मे निर्माणाधीन 108 आवासों का निरीक्षण कर सेनिटेशन कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करें, विद्युत कनेक्शन, जल प्रदाय,पहुंच मार्ग दोनो ओर फिलिंग एवं छायादार व फलदार पौधे का वृक्षारोपण कार्य कराए जाने की बात कही।आवास यूनिट को जोड़ने हेतु पहुँच मार्ग निर्माण कार्य को शीघ्र करें।
उन्होंने कहा बाहरी विधुतीकरण कार्य अतिशीघ्र करवाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा आवासों के आस पास चारो ओर झाड़ियों की अच्छी तरह से कटाई करवाकर साफ सफाई करवाने को कहा गया।मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी दिनेश नेताम व सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया को निर्देशित किया कि समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंड के अनुरूप काम पूरा किया जाए, ताकि समय पर इसका लाभ हितग्राहियों को मिल सके। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन योजना की धीमी गति पर ठेकेदारो पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने मौजूद अधिकारियों को ठेकेदार के लेटलतीफी पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।उन्होंने शौचालय, खिड़की, दरवाजे, टाइल्स, पोताई आदि कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे