देशराजनीति

‘अगले हेल्थ इमरजेंसी को रोकने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए’: G20 की बैठक में बोले PM मोदी…

गांधीनगर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमें अगली स्वास्थ्य आपात स्थिति से बचने, उसके लिए तैयारी करने और प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए. जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है… भारत में, हम एक समावेशी और समग्र दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं, हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं और सभी को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल मुहैया करा रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का वैश्विक उत्सव समग्र स्वास्थ्य की सार्वभौमिक इच्छा का एक प्रमाण है…’

पीएम मोदी ने स्वास्थ्य को जीवन का आधार बताते हुए कहा, ‘हम भारत में कहते हैं आरोग्यं परमं भाग्यं स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्, अर्थात स्वास्थ्य ही परम धन है और अच्छे स्वास्थ्य से हर कार्य पूरा किया जा सकता है. कोविड 19 महामारी ने हमें याद दिलाया है कि स्वास्थ्य हमारे निर्णयों के केंद्र में होना चाहिए। इसने हमें सहयोग का मूल्य दिखाया है.’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button