
जिले में अब तक 502.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग / जिले में 1 जून से 10 अगस्त तक 502.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 684.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 261.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 467.8 मिमी, तहसील धमधा में 510.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 514.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 574.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 10 अगस्त तहसील दुर्ग में 0.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 0.0 मिमी, तहसील बोरी में 0.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 0.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 2.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान तिथि 12, 13 तथा 19, 20 अगस्त को
दुर्ग / निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को की गई है। मतदान केन्द्रों में 2 अगस्त 2023 से दिनांक 31 अगस्त 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस के तहत् विशेष शिविर दिवस 12 अगस्त 2023 (शनिवार) एवं 13 अगस्त 2023 (रविवार) तथा 19 अगस्त 2023 (शनिवार) 20 अगस्त 2023 (रविवार) को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।
1 अक्टूबर 2023 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु मतदाता सूची की प्रविष्टयों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा वोटर्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
जिला न्यायालय परिसर, दुर्ग में ’’रक्त दान-जीवन दान’’ शिविर का आयोजन
दुर्ग / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के तत्वाधान में तथा श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के निर्देशन में गुरूवार 10 अगस्त को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में ’’आर्शीवाद ब्लड बैंक संस्था, भिलाई जिला दुर्ग’’ के सहयोग से ’’रक्तदान-जीवन दान’’ शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में आयोजित उक्त ’’रक्तदान-जीवन दान’’ शिविर में न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के कौंसिलगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सेवा प्रदान करने वाले पैरालीगल वालेन्टियर्स एवम् न्यायालय परिसर में उपस्थित अन्य आमजनों के द्वारा उक्त आयोजित ’’रक्तदान जीवनदान शिविर’’ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में स्वेच्छ्या रक्त दान किया गया।
शिविर में स्वेच्छा से रक्त दान करने वालों दानदाताओं को संस्था के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण करते हुए सम्मानित किया गया ।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम का पालन करें फर्म
दुर्ग / भिलाई-दुर्ग में संचालित फर्मों मे विक्रय किये जा रहे खाद्य पदार्थ जैसे गाठिया, चखली, नमकीन, सेव, गुजिया ,मिठाई पेस्ट्री पेटीस इत्यादि बिना किसी निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि के बिना खुले पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से मिली जानकारी अनुसार भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार समस्त मिठाई विक्रेताओं को विक्रय हेतु प्रदर्शित मिठाईयों के ट्रे या कंटेनर में निर्माण तिथि व बेस्ट बिफोर तिथि अंकित करना है। अतएव समस्त खाद्य कारोबारकर्ता अपने फर्म मे विक्रय हेतू प्रदर्शित मिठाईयों के ट्रे या कंटेनर में निर्माण तिथि व बेस्ट बिफोर तिथि अंकित करना सुनिश्चित करें । साथ ही अपने फर्म मे विक्रय हेतू प्रदर्शित मिठाईयों के अलावा अन्य समस्त खाद्य पदार्थों में भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) विनियम 2011 का अनुपालन करना सुनिश्चित करें । ऐसी मिठाईयां जिसमें रंगो का उपयोग किया जाता है। खाद्य कारोबारकर्ता केवल खाद्य रंग का ही उपयोग करें ।
स्वतंत्रता दिवस पर रौशन होंगे शासकीय भवन
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों मे रोशनी की जायेगी। उक्त कार्य पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में पी.पी.टी., नान- पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश प्रारंभ
दुर्ग / उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में पी.पी.टी. व नान- पी.पी.टी. तथा लेटरल एंट्री के माध्यम से सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आबंटित संस्था में प्रवेश प्रक्रिया 18 अगस्त 2023 से आरंभ होगी। उ.प्र.उ शासकीय पॉलीटेक्निक, दुर्ग के प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार प्रवेश के समय विद्यार्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रति, पीपीटी का स्कोर कार्ड (डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए), अंकसूची (दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई.) अनु. जनजाति/अनु. जाति/अ.पि.व. के लिए स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, अनु. जनजाति/अनु. जाति/अ.पि.व. के छात्र यदि शिक्षण शुल्क में छूट प्राप्त करना चाहते हैं तो सत्र 2022-23 का समस्त स्रोतों से पालक की आय प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, यदि कोई छात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक अथवा निःशक्तजन की सीट प्राप्त करता है तो उससे सम्बन्धित निर्धारित प्रपत्र में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र माइग्रेशन प्रमाण-पत्र, गेप सर्टिफिकेट (पढ़ाई के दौरान कोई व्यवधान उपस्थित हुआ हो), आधार कार्ड, बैंक पास बुक के प्रथम पेज की फोटो कापी, स्वयं का तीन पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो इत्यादि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे।
मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरिया, तहसील बोरी, जिला दुर्ग निवासी स्व. हर्ष कुमार साहू परिवार के साथ हरिद्वार उत्तराखण्ड गया हुआ था जहां विगत 26 मई 2023 को नहाते वक्त गंगा नदी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार नुतन चौक, वार्ड नं. 7 तहसील भिलाई-3, जिला दुर्ग निवासी स्व. खिलावन वर्मा को पारिवारिक विवाद के दौरान आग लग जाने पर डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान विगत 23 मई 2020 को उनकी मृत्यु हो गयी थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. हर्ष कुमार साहू के पिता खोमलाल साहू को एवं स्व. खिलावन वर्मा के पुत्र खुशाल वर्मा को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
विकास कार्य हेतु 7 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत पाटन एवं धमधा में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद विजय बघेल की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्याे के लिए 7 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पाटन के शासकीय कन्या स्कूल, तर्रा में 2 सेट भारोत्तोलन सामग्री हेतु 2 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत धमधा के ग्राम मेडेसरा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति की गई है।
13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम
दुर्ग / भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त, 2023 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिको में राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत् राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता का जिले के अन्तर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने कहा गया है। कार्पाेरेट और निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित भाग लेने और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट कॉम के माध्यम से लिंक किया जाएगा। शासन स्तर पर मॉनिटरिंग कर ग्राम सरपंचों एवं पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कर तिरंगा कोड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त तिरंगा की मांग का पता लगाने के लिए ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा ।
शासकीय स्तर पर प्रत्येक गाँव में तिरंगा वितरण और बिक्री केन्द्र स्थापित किया जाएगा। स्थानीय स्व-सहायता समूहों को तिरंगा के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम पंचायतो द्वारा बड़े पैमाने पर समूह में खरीदी को प्रोत्साहित किया जाएगा। समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करेंगे। पैम्पलेट, बैनर, स्टैण्डज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार करेंगे। जिले में तिरंगा के वितरक/बिक्री केन्द्र के रूप में उचित मूल्य की दुकान का विशाल नेटवर्क स्थापित करेंगे। टोल नाका, चेक पोस्ट आदि में पैम्पलेट स्टीकर वितरण किया जायेगा। स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को तिरंगों के भंडारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में नामांकित किया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे