सूरजपुर / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सचिव सह आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक एवं प्रबंध संचालक आर. के. मंडावी के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं जिला आबकारी अधिकारी आई.बी. सिंह मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग वृत्त प्रतापपुर के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे क्षेत्र में बस स्टैंड, यात्री बस, ढाबों में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की जांच और कार्यवाही की गई। विभिन्न स्थानों में अम्बिकापुर बनारस मुख्य मार्ग जरही में मालवाहक गाड़ियों खासकर अन्य प्रांत से आने जाने वाले वाहनों स्टेडियम के पास तेरा मेरा ढाबा व मानव ढाबा लटोरी में अवैध शराब धारण, विक्रय, मदिरापान तथा विदेशी मदिरा दुकान की जांच गई।
इस दौरान रीना पांडे पति दिनेश पांडे उम्र 36 वर्ष साकिन बड़सरा थाना भैयाथान से एक लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, सुषमा पति कृष्णा जाति केंवट साकिन हर्रापारा थाना भैयाथान से 4 लीटर हड़िया, कोसना तथा 40 महुआ लाहन जप्त किया गया। दोनों प्रकरण में धारा (34) की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रतापपुर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, आबकारी आरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, कमलेश्वर राजवाड़े, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाड़े तथा वाहन चालक प्रमोद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे