मनोरंजन

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ ‘नाम’!

Bollywood Actors Worked for Free: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो छोटे से छोटे रोल के लिए भी करोड़ों रुपए फीस लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बड़े-बड़े किरदारों के लिए फूटी कौड़ी भी मेकर्स से नहीं ली है. आज हम ऐसे ही सितारों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने पूरी-पूरी फिल्में या कैमियो रोल भी फ्री में कर डाले हैं.

1/5

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ 'नाम'!

शाहरुख खान: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुलासा किया है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए शाहरुख खान ने एक भी रुपया नहीं लिया था. और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र में फ्री में काम किया था.

2/5

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ 'नाम'!

राजकुमार राव: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्होंने ट्रैप्ड फिल्म फ्री में की थी. साथ ही एक्टर ने कहा था कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं बल्कि जिंदगी के लिए होती हैं.

3/5

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ 'नाम'!

सलमान खान: रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की पठान में सलमान खान ने फ्री में कैमियो रोल किया था. सलमान खान ने यह अपने दोस्त शाहरुख खान के सॉलिड कमबैक के लिए किया था.

4/5

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ 'नाम'!

शाहिद कपूर: एंटरटेनमेंट खबरों के अनुसार, शाहिद कपूर ने फिल्म हैदर फ्री में की थी. शाहिद कपूर सिर्फ उस किरदार को करना चाहते थे, उन्हें फिल्म से किसी तरह का लालच नहीं था.

5/5

Bollywood Actors: ना ली फूटी कौड़ी, किया फ्री में कम, इन सितारों ने जब कमाया सिर्फ 'नाम'!

दीपिका पादुकोण: रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम के लिए एक भी रुपया फीस चार्ज नहीं की थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button