अक्षय कुमार का बैडलक! रिलीज से पहले OMG 2 को लगा बड़ा झटका, फिल्म में लगेंगे 15-20 कट्स

Akshay Kumar OMG 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) के ट्रेलर पर बवाल मचने के बाद फिल्म पर रोक लगा दी गई थी और फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास जवाब आ चुका है. कमेटी ने फिल्म के 15-20 शाट्स पर कट लगाने को कहा है और फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट देने की सलाह दी है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं कि कट्स लगाने की जरूरत पड़े.
सीबीएफसी ने जताई आपत्ति
सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) फिल्म के कुछ सीन्स पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने आपत्ति जताई है. जिसके बाद फिल्म को दोबारा रिव्यू कमेटी को भेजा है. लेकिन किस सीन को लेकर आपत्ति जताई है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें
‘ओएमजी 2’ फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अभी तक फिल्म को CBFC से हरी झंडी नहीं मिली है. जिस वजह से ना तो फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन कर पा रही है और ना ही इस फिल्म से जुड़ा कोई पोस्ट कर पा रही है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे