छत्तीसगढ़दुर्ग

विधायक के सोशल नेटवर्किंग पर शिकायत का निगम ने किया तत्काल निराकरण

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मीनाक्षी नगर वार्ड 53 के नागरिको ने विधायक अरुण वोरा के सोशल नेटवर्किंग पर निवेदन शिकायत की सड़क पर अवैध रूप से बिल्डिंग मटेरियल को रखकर आवागमन रोक दिया गया है,जिंसमे हम नागरिको को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। विधायक अरुण वोरा ने सोशल नेटवर्किंग पर शिकायतकर्ता से लोकेशन पूछकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से चर्चा कर संज्ञान में लेने की बात कही,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम के भवन शाखा के अधिकारियों को निर्देशित में कहा कि सड़क बाधित क्षेत्र से भवन मटेरियल को हटवाए।

जिस पर आज तत्काल सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,भवन निरीक्षक विनोद माझी समेत टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क में रखें विल्ड़िंग मटेरियल को हटवाकर 5 सौ रुपये का जुर्माना लिया गया।कार्रवाही के दौरान अधिकारी ने कहा सड़क पर दोबारा बिल्डिंग मैटेरियल रखने वाले पर समान जब्त की कार्रवाही की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे विल्ड़िंग मटेरियल रखने वालों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाएगा,आदेश नही मानने वालों पर 1 दिन के भीतर सारा सामान उठाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button