chhattisgarhछत्तीसगढ़
कुँए में गिरे दो भालू, वन अमले ने तुरंत पहुँचकर सकुशल निकाला, गाँव के लोगों को मिली राहत…
कौड़िया। बिरहाडीपा के कुएं में दो भालू के गिरने की ख़बर मिलने पर वन अमले के साथ मिलकर कुँआ से सकुशल दोनो भालूओ को निकाला गया। पिथौरा से करीब 10किमी दुर यह गांव घने जँगलो से आच्छादित भालूओं के लिये जाना जाताहै। आज दो भालू के बच्चों के गिर जाने की खबर मिलने के बाद। वनकर्मी गयें।
सीढीनुमा लकड़ी लगाया फिर दोनोँभालू उसमें चढकर निकल गये। गांव वाले मददगार बने ।दोनों भालु जँगल की ओर चलें गयें जिसका दिलचस्प विडियों प्रभारीरेंजर प्रत्युष ताँडे ने हमे प्रेषित किया। SDO बसंत ने बताये की परिक्षेत्र अधिकारी वनकर्मियो ने गांव वालों की मदद से सकुशलने मे सफल हुए। जँगल की ओर चलें गयें भालू। कुँआ का पानी लगातार बढ रहा था वर्षा भी हो रही लगातार। गांव वालो ने राहत महसूस किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे