अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

थाना खुर्सीपार क्षेत्र मे घटित हाईवा ट्रंक चोरी के मामले का बड़ा खुलासा…

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ड्राईवर अवय बंजारे आ. भागवत बजारे उम्र 45 साल सा० गुरु घासीदास नगर खुर्सीपार भिलाई की रिर्पोट दर्ज कराया कि वाहन मालिक अनिल पाण्डे खुर्सीपार का वाहन हाईवा ट्रक सीजी 12 सी 2255 को दिनांक 24.06.23 के दोपहर 3:00 बजे खाली कर हाईवा ट्रक आफताब गैरेज के पास डबरापारा चौक खुर्सीपार में खड़ी कर अपने घर खुर्सीपार चला गया दिनांक 26.06.23 के सुबह 9.30 बजे आफताब गैरेज के पास आया और देखा कि वहा हाईदा ट्रक जहा रखा था वह वहा खड़ी नहीं है यह हाईवा ट्रक के मालिक अनिल पाण्डे (यूपी) गये हुए थे।

उनहे मोबाईल फोन से घटना के बारे मे बताया ट्रक को आस-पास बहुत तलाश किया उसका पता नहीं चला, कोई अज्ञात चोर द्वारा खाली हाईवा ट्रक सीजी 12 सी 2255 को चोरी कर ले जाने की रिर्पोट दिनांक 02.07-23 को दर्ज कराया पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग सलभ सिन्हा (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी आशीष कुमार बंछोर (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम दुर्ग एवं थाना खुर्सीपार की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर माल बरामदगी हेतु लगाया गया।

टीम द्वारा सूचना प्राप्ति के तत्काल बाद घटनास्थल डबरापारा चौक खुर्सीपार पहुंच कर घटना स्थल का अवलोकन कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों व मुखबीरो की सुचना पर एक सफेद कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 1110 को चोरी हुई हाईवा के आस-पास चक्कर मारते देखा गया। सीसीटीवी कैमरे का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर पता चला कि ट्रक चोर गिरोह होण्डा कार से चोरी गई हाईवा की रेकी कर मौका मिलते ही मास्टर चाबी से हाईवा को चालु कर कार अपने पिछे पिछे हाईवा ट्रक को रायपुर की ओर पायलेटिंक करते हुए ले

जा रही है टोल प्लाजा से बचते हुए परसदा रेल्वे फाटक से खारून नदी की छोटी पुलिया से होते हुए रायपुर खमतराई की ओर गई है इन रास्तो पर क्रमशः सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए व लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो की सहायता से हीरापुर रायपुर कबाड़ी के गोदाम तक पहुंचा जा सका और कबाडी शिव बच्चा तिवारी को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने गिरोह के सदस्यों आयुष कुमार पाण्डे, आबिद अंसारी, मो0 अहमद, मो0 साकिय के बारे में बताया व चोरी गई हाईवा ट्रक के कटे पाटर्स, इंजन, टायर, नंबर प्लेट, डाला एवं नगदी रकम 1.25 हजार बरामद करवाया व गिरोह के अन्य आरोपियो को भी चंद घंटो में गिरफतार किया गया। अरोपियो से पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, निरीक्षक विरेन्द्र श्रीवास्तव, सउनि शमित मिश्रा, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, सउनि नागेन्द्र बंछोर, प्रआर० सत्येन्द्र मढरिया, प्रजार. चंद्रशेखर बंजीर, आर० अरविंद मिश्रा, रिक्कु सोनी, डी रमेश, अमित दुबे, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, रमेश पाण्डे, नितिन सिंह, गुनीत निर्मलकर तथा थाना खुर्सीपार के आर0 हर्ष देवागन, चुमुक लाल सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

आरोपियान :-

1. आयुष कुमार पाण्डे आप हरेन्द्र पाण्डे उम्र 30 साल सा0 32/5 ए मैत्री नगर रिसाली मिलाई थाना नेवई ।

2. आबिद अंसारी आO मो० आशिक उम्र 33 साल सा० फाफाडीह वेगम बाई गली पदमनाभपुर दुर्ग ।

3. मो० अहमद आप मो० जाफर उम्र 40 साल सा० ग्राम सेलूद वार्ड नं 1 थाना उतई जिला दुर्ग

4. मो0 साकिर आ० मो० सोयैव उम्र 38 साल सा० बिरगाव गाजीनगर थाना उरला खम्तरई जिला दुर्ग ।

5. शिव बच्चा तिवारी आ० नथनी तिवारी उम्र 55 साल सा० रामेश्वर नगर थाना भनपुरी रायपुर।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button