Gold Rate: चांदी की कीमत 1000 रुपए घटी, सोना रहा स्थिर, जानें आज का रेट…
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. वेडिंग सीजन के खत्म होने बाद वाराणसी में सोने के भाव 48 घंटे से स्थिर हैं. वहीं शनिवार 8 जुलाई को चांदी की कीमतों में बड़ी कमी आई है. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो टूटकर 75700 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोना-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है.
24 कैरेट का भाव स्थिर
24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत शनिवार को 59,110 रुपये रही. इसके पहले 7 जुलाई को भी इसका यही भाव था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि जुलाई के महीने में अब सोने के भाव 48 घंटे से ठहरे हैं. हालांकि चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
चांदी में उछाल
सोने से इतर बात चांदी की कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. चांदी 1000 रुपये प्रति किलो टूटकर 75,700 रुपये हो गई. इसके पहले 7 जुलाई को इसका भाव 76,700 रुपये था. वहीं 6 जुलाई को इसकी कीमत 75,800 रुपये थी. 5 जुलाई को भी चांदी का यही भाव था. वहीं 4 जुलाई को इसकी कीमत 75,500 रुपये थी. इसके पहले 3 जुलाई को इसका भाव 75,700 रुपये था. जबकि 2 और 1 जुलाई को इसकी कीमत 74,800 रुपये थी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे