
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन में होटल, बार, लॉज ढाबा चेकिंग हेतु थाना प्रभारी पदमनाभपुर उमेश कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु (भा.पु.से.) द्वारा हमराह स्टॉफ एवं पेट्रोलिंग के दिनांक 02.07.2023 के रात्रि करीब 01.15 बजे गस्त चेकिंग के दौरान महाराजा चौक पदमनाभपुर स्थित मधुबन होटल एवं बार को चेक किया गया। बार के संचालक विनोद सिंह के द्वारा बार बंद करने का समय समाप्त होने के पश्चात भी अवैध रूप से अपने कर्मचारियों के जरिए बार खुलवाकर ग्राहको को शराब मुहैया करवा रहा था।
जो होटल बार लायसेंस कमांक 06 स्वीकृति 2023-24 दिनाँक 01 अप्रैल 2023 के अनुसार शर्तों में दिए गए शर्त कमांक 8 (क) उल्लंघन करते हुए पाए जाने से गवाहो के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया एवं मधुबन होटल एवं बार के संचालक विनोद सिंह के द्वारा अनुज्ञप्ति लायसेंस के उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के संबंध में जिला दण्डाधिकारी महोदय दुर्ग को प्रतिवेदन भेजा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे