अपराधछत्तीसगढ़दुर्घटना

युवक की बीच चौराहे पर चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक की बीच चौराहे पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण भी अजीब है। आरोपी के मुताबिक जिस युवक को उसने मारा है वह शादीशुदा था, लेकिन गांव की एक लड़की से भी संबंध बना लिए थे। उसे यह गलत लगा, इसलिए उसने ऐसा किया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8 बजे चारामा क्षेत्र के भोथा गांव का रहने वाला युवक उमेश बघेल (28 वर्ष) अटल चौक के पास खड़ा था, तभी आरोपी लकेश्वर निषाद वहां पहुंचा और उसने उमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए हमले से उमेश बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

हत्याकांड के चश्मदीद कुछ ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने आरोपी लकेश्वर निषाद के बारे में पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस कर उसे 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

कई बार समझाया, मगर वह नहीं माना

चारामा थाना प्रभारी रूपेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। आरोपी ने बताया कि उमेश शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसका अफेयर एक दूसरी लड़की के साथ चल रहा था। पत्नी के होते हुए किसी और के साथ अफेयर रखने के लिए उसने कई बार उमेश को समझाया था, लेकिन वो नहीं माना। आरोपी ने बताया कि ऐसे लोग समाज को गंदा करते हैं, इसलिए उसने उमेश की हत्या कर दी।

लड़की से भी कोई लेना-देना नहीं था

बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड में सबसे बड़ी बात ये है कि आरोपी का न तो मृतक के साथ कोई लेना-देना था और न तो उस लड़की के साथ दूर-दूर तक कोई संबंध था, जिससे उमेश का अफेयर चल रहा था। उसने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो ये नहीं चाहता था कि कोई भी गांव के माहौल को अपनी ऐसी हरकतों से गंदा करे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button