
Govt Jobs 2023 : इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने मैनेजर कैटेगरी के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का विज्ञापन 1 से 7 जुलाई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 है. आईआरईएल मिनीरत्न कैटेगरी-I में आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी है. यह डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है.
आईआरईएल भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल
चीफ मैनेजर (फाइनेंस)- 1
सीनियर मैनेजर (फाइनेंस)-3
मैनेजर (फाइनेंस)-1
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)-3
सीनियर मैनेजर (एचआरएम)-1
असिस्टेंट मैनेजर (एचआरएम)-2
मैनेजर (माइनिंग)-2
मैनेजर (क्वॉलिटी कंट्रोल)-1
जरूरी शैक्षिक योग्यता
चीफ मैनेजर/सीनियर मैनेजर/मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस)- क्वॉलिफाइड सीए/सीएमए या बीकॉम और फाइनेंस में एमबीए.
सीनियर मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (HRM)-एमबीए/MSW/एचआर मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन/ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट/एचआर डेवलपमेंट/लेबर वेलफेयर में स्पेशलाइजेशन के साथ पीजी डिप्लोमा.
मैनेजर (माइनिंग)- माइनिंग में बीई या बीटेक की डिग्री. सेकेंड डिवीजन पास होना चाहिए.
मैनेजर (क्वॉलिटी कंट्रोल)-केमिस्ट्री में पीएचडी यसा एमएससी केमिस्ट्री किया होना चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे