स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण 5 जुलाई से
दुर्ग/ बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म- उत्पादकता, सशक्तीकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं।
आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसी उद्देश्य प्राप्ति हेतु संस्थान द्वारा जिला दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियों हेतु 05 जुलाई 2023 से इलेक्ट्रीशियन (30 दिन) एवं सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं सर्विस (13 दिन) का निशुल्क आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा।
दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों से आवेदन आमंत्रित है। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी, भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.) फोन नं. 0788-2961973 में संपर्क कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत, 14 मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए स्वीकृत
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत् वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यों का संपादन कार्यकारी एजेन्सी संबंधित ग्राम पंयायत होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार धमधा विकासखंड के 14 गांवो में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विकासखंड धमधा के ग्राम घोटवानी, बरहापुर, कुटहा (पेण्ड्री), जोगी गुफा, दनिया, पोटिया (से), हसदा, बसनी, सिल्ली(परसुली), नंदवाय, बिरझापुर, मुड़पार, डोड़की एवं बोरी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम हेतु 31 लाख 61 हजार रूपए के मान से कुल 4 करोड़ 42 लाख 54 हजार रूपए स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन 10 जुलाई तक
दुर्ग / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत व्यवसाय बेसिक इलेक्ट्रिकल एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में शॉर्ट टर्म कोर्स निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 10 जुलाई 2023 तक संस्था में उपस्थित होकर अपना पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ, आई.डी. प्रुफ (आधार कार्ड), 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के मूल दस्तावेजों, एक सेट सत्यापित छायाप्रति के साथ अपना पंजीयन कराए एवं उक्त प्रशिक्षण प्रतिदिन 3 घंटे अनुसार कुल 400 घंटे में पूर्ण किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होता है, उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिकता देय होगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे