अपराधछत्तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

छुरा. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अमित तुकाराम काम्बले के दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में नवीन पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगों में अंकुश लगाने के लिए थाना छुरा के प्रधान आरक्षक धनुष निषाद एवं अन्य स्टाफ को लेकर दोपहर को धर पकड़ की कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले के खिलाफ धारा आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

जिसमें आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1600 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, मिथलेश मरकाम, आरक्षक सुरेश सबर, अरविंद जाटवर, अवध पटेल व सैनिक देवव्रत निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button