छत्तीसगढ़दुर्ग

सेवानिवृत्ति पर अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे को दी भावभीनी विदाई…

दुर्ग- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में पदस्थ अधीक्षण अभियंता सावंत राम बांधे केे सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता एम. जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी. के.डूम्भरे, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान, प्रशांत कुमार सोनी एवं श्रीमती अनुसुईया ठाकुर द्वारा बांधे को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनायें दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने कहा कि बांधे दबंगता, तार्किकपूण और प्रखरता से अपनी बात रखने वाले ऐसी शख्सियत हैं, जोे अपने 37 वर्षाे की सेवा अवधि में बिजली कंपनी में अपने कार्यों के प्रति बहुत ही समर्पित, सजग एवं तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि बांधे कंपनी के कार्यों के बहुत ही जानकार व्यक्ति हैं। श्री जामुलकर ने जीवन के नये अध्याय की शुरुआत के लिए बांधे को शुभकामनाएं दी।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम ने भी बांधे की व्यकितत्व की तारीफ करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमें आपके साथ कार्य करके बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने भी श्री बांधे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यालय के सहयोगियों ने भी श्री बांधे को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे श्री बांधे ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए सेवाकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

दुर्ग रीजन के अन्य कार्यालयोें से भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय दुर्ग से अनुभाग अधिकारी श्रीमती मानिक वर्मा, भिलाई डिविजन से दफ्तरी टी.कामेश, एल.ए.ग्रेड एक संतु राम कुर्रे एवं एल.ए.ग्रेड दो श्री बसंत लाल देवांगन, शहर संभाग दुर्ग से कार्यालय सहायक एक आरिफ अली, भिलाई पश्चिम से जूनियर सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार वर्मा एवं भूषण लाल साहू,, भिलाई पूर्व संभाग से एल.ए.ग्रेड दो शिव प्रसाद यादव दुर्ग शहर संभाग से अटेंडेंट ग्रेड एक पोषण लाल देशमुख, बालोद संभाग से एल.ए.ग्रेड एक मंगल राम ध्रुवे एवं बेमेतरा संभाग से भृत्य रामखिलावन भोई एवं एल.ए.ग्रेड दो भारत भूषण साहू सेवानिवृत्त हुए। इन्हें भी संबंधित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई। इस अवसर पर सर्वश्री एन.ए.कुरैशी, सुधीर ताम्रकार, माया चन्द्राकर, रशिम शर्मा, बी.एस.राजपूत, रमणी राजेन्द्रण सहित सभी कार्यालीन स्टाफ उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button