रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में अवैध लेवी और दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नाम पर महाराष्ट्र के दो ठगों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से वसूली कर ली. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के भी अधिकारी ठगों के झांसे में आ गए थे. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अमरावती से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि जिन राज्यों में अफसरों के खिलाफ कार्रवाई या जांच होती थी, ऐसे अफसरों के बारे में अखबार में समाचार देखकर उनके विभागों के अन्य अधिकारियों के नंबर पर कॉल कर वसूली करते थे. अधिकारी जैसे ही झांसे में आते थे तो उनसे पैसे की मांग की जाती. एक-एक से ठगों ने 5,30,000 की वसूली की थी.
जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी ने राखी थाने में रिपोर्ट लिखाई कि 16 मई को मोबाइल नंबर 9112329778 से ऑफिस से नंबर 0771-2512612 पर कॉल आया. दूसरी ओर से जो आवाज आई, उसने बताया कि वह ईडी के दिल्ली ऑफिस से बोल रहा है. फोन करने वाले ने पूछा कि वर्तमान में आबकारी उपायुक्त कौन है? अभी हाल ही में रिटायर्ड उपायुक्त कौन है? उनका मोबाइल नंबर पूछने के साथ ही एसएन साहू व रमेश अग्रवाल कौन है, उनका मोबाइल नंबर पूछा और जानकारियां ली. पीड़ित ने सभी जानकारियां और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया. अंत में आरोपियों ने प्रार्थी को कहा कि आप रीजनल ज्वाइंट डॉयरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय सेंट्रल जोन नागपुर से उनके मोबाईल नंबर 9561225697 से संपर्क कर लें.
पीड़ित ने ऑफिस के लैंडलाइन नंबर से 9561225697 पर कॉल किया, तब उसके द्वारा कहा गया कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को आपके विरुद्ध शिकायत मिली है. इसकी जांच ईडी, आयकर विभाग, ईओडब्ल्यू, एसीबी और सीवीसी से कराई जाएगी. आप जवाब दें कि क्या करना है. दूसरी ओर से बार-बार ये बातें कही गई, तब प्रार्थी ने कहा कि आपके पास जो भी शिकायत आई है, उसकी जांच कर लें. इसके बाद ठगों ने जांच से बचने के लिए पैसे देने के लिए दबाव बनाना शुरू किया. बार-बार की धमकी से परेशान अधिकारी ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 117/23 धारा 419, 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कराया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे