
Ministry of Home Affairs Recruitment 2023: गृह मंत्रालय ने ग्रेजुएट लेवल पर 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) और ग्रेड 2 (टेकनिकल) के रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख नजदीक है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जून 2023 को शुरू हो गई थी. वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून 2023 है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, वह गृह मंत्रालय की इस आधिकारिक वेबसाइट- mha.gov.in पर जाकर समय रहते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है. बता दें रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल 3 दिन ही शेष बते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
गृह मंत्रालय की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. जिन आवेदकों के पास फिजिक्स और मैथ्स में बीएससी है और जिनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को 450 रुपये का ही भुगतान करना होगा.
आवेदन कैसे करें
1. सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट– mha.gov.in पर जाएं.
2. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन देखें जो आपकी रुचियों से मेल खाता हो.
3. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन या अभी आवेदन करें बटन पर क्लिक करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे