Sarkari Naukri 2023 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट/डेमोन्स्ट्रेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2023 है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एम्स दिल्ली में रेजिडेंट/डेमोन्स्ट्रेटर के पद पर कुल 528 वैकेंसी है.
रेजिडेंट/डेमोन्स्ट्रेटर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी टेस्ट के जरिए किया जाएगा. सीबीटी टेस्ट का आयोजन 15 जुलाई 2023 को किया जाना है.
एम्स दिल्ली सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू-14 जून
आवेदन की अंतिम तिथि-28 जून
सीबीटी एग्जाम-15 जुलाई
सीबीटी एग्जाम रिजल्ट-21 जुलाई 2023
एम्स दिल्ली सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 : वैकेंसी डिटेल
EWS- 26
ओबीसी-158
एससी-113
एसटी-50
एम्स दिल्ली सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 : उम्र
सीनियर रेजिडेंट पद के लिए अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए.अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं जनरल कैटेगरी के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी को 13 और एससी/एसटी दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलेगी.
एम्स दिल्ली सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 : कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल कैंडिडेट- 18,750+6600 (Grade Pay)+NPA+अन्य अलाउंस
नॉन मेडिकल – .56100/ रुपये
सीनियर डेमोन्स्ट्रेटर- 12090 + 4200 (Grade Pay)+NPA+अन्य अलाउंस
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे