अन्‍यअपराधछत्तीसगढ़

चमत्कारी बाबा ने ऐंठ लिए साढ़े 9 लाख, महिला समेत 4 जालसाज अरेस्ट…

कवर्धा। कहते हैं लालच बुरी बला है, लेकिन लोग आज भी इस बुरी बला के चंगुल में फंस जाते हैं और अपनी पूंजी गंवा देते हैं. ऐसा ही एक मामला कबीरधाम जिले के पण्डरिया से सामने आया है. ठगों के कुछ स्थानीय एजेंन्ट भी होते हैं, जो अपने इलाके के लोगों को विश्वास में लेते हैं, फिर लोग आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं. पण्डरिया में भी कुछ लोगों ने राजनांदगांव के एक चमत्कारी बाबा द्वारा कछुआ से झरन कराकर रकम को 10 गुना करने की चमत्कार की बात कहकर स्थानीय लोगों से लगभग साढे 6 लाख लाख रुपये एकत्र कर राजनांदगांव चमत्कारी बाबा के पास पहुंचे.

वहां बाबा को रकम दे दिया. बाबा ने उनसे रकम ले ली और चालाकी से मंत्र पढ़ने के दौरान बीमार होने का नाटक कर उन्हें रकम बाद में देने की बात कहकर रवाना कर दिया, लेकिन समय बीतता गया. रकम 10 गुना तो दूर मूल रकम भी वापस नहीं मिली. पीडितों ने पण्डरिया थाना में ठग बाबा की कहानी सुनाते हुए रकम वापस दिलाने रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो इसी तरह से लोगों को बेवकूफ बनाकर रकम हड़प लेत थे. आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अब तक साढ़े 9 लाख की ठगी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button