chhattisgarhछत्तीसगढ़

Naya Raipur की सड़कों पर 65 से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी दौड़ाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर (Naya Raipur) का अभी पूरी तरह से विस्तार नहीं हुआ है, लेकिन बेहतरीन चमचमाती सड़कें (Roads) स्पीड राइडर्स (Speed Riders) को लुभाती हैं. यही वजह है कार से लेकर दुपहिया वाहन चालक इन सड़कों पर काफी फर्राटे भरतें है. अब इन पर यातायात पुलिस (Traffic police) की पैनी नजर रहेगी. अब इन सड़कों पर 65 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड में वाहन चलाया तो ई-चालान घर पहुंच जाएगा. वाहनों की स्पीड पर नजर रखने के लिए 11 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

नवा रायपुर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तेज रफ्तार वाहन चलानें वालों को ई-चालान भेजा जाएगा. इसकी तैयारियां की जा चुकी हैं. ई- चालान जारी होने पर लिंक के जरिए घर बैठे ऑनलाइन भुगतान करने की  सुविधा दी जाएगी. यातायात पुलिस रायपुर के प्रयास से अब नवा रायपुर अटल नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध E-challan कार्रवाई शुरू की जा रही है. यातायात पुलिस रायपुर की वर्षो से मांग रही है कि रायपुर शहर की तर्ज पर नवा रायपुर में भी तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं स्टंट करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध e-challan कार्रवाई हो. इसे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नवा रायपुर द्वारा संचालित किया जाए.

उपद्रवियों पर लगेगा लगाम
Naya Raipur की सड़कों पर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी. यहां बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, जिसे देखते हुए आरटीओ, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समन्वय स्थापित कर रायपुर शहर की तर्ज पर नवा रायपुर में भी तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को विरोधी चालान की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

ऐसी होगी जुर्माने की प्रक्रिया
E-challan जारी होने पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालक को घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से दिए गए लिंक पर जाकर अपना चालान भुगतान करने की सुविधा दी गई है. प्रथम बार उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत निर्धारित समन शुल्क राशि जुर्माना पे करना होगा. इसके बाद वर्ती चालान जारी होने पर दोगुना राशि जुर्माना जमा करना पड़ेगा.

स्टंट पर लगेगा लगाम
अच्छी सड़कें और पुलिस की गैरमौजूदगी में इन शरारती तत्वों द्वारा पुनः तेज रफ्तार एवं स्टंट करना शुरू कर दिया जाता था. इसके स्थाई समाधान के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, एनआईसी, आरटीओ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नवा रायपुर की सड़कों पर 11 प्रमुख स्थानों में 40 CCTV CAMERA लगाए गए हैं. इसके माध्यम से 65 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Related Articles

Back to top button