पति की ड्यूटीज निभाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, शादी के 3 महीने बाद हुई ऐसी हालत…

Sidharth Malhotra Kiara: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी को 3 महीने हो गए हैं. शादी के बाद से ये सितारे लगातार शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को जैसे ही शूटिंग से थोड़ा वक्त मिला, तो एक्टर पति की ड्यूटीज निभाते दिखे. एक्टर ने पति की ड्यूटीज निभाते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
पति की ड्यूटीज निभाते दिखे सिद्धार्थ
कंधे पर कई सारे कैरी बैग्स टांगे हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है.इस फोटो में सिद्धार्थ ने कंधे पर कई सारे बैग टांगे हुए हैं और रोड के किनारे खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा- ‘हसबैंड की ड्यूटीज पूरी कर रहा हूं. इसके साथ ही कियारा आडवाणी को टैग किया और हार्ट वाला आइकन शेयर किया.’
कियार ने दी ट्रीट
इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा- ‘जल्दी से कुछ खा लो फिर से बैग उठाने जाना है. इस ट्रीट के लिए थैंक्यू कियारा आडवाणी.’
पोस्ट हो रहा वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस पोस्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लू कलर के ट्राउजर के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसे ही ये फोटो शेयर की तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की शादी के बाद पहली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के गाने और टीजर रिलीज हुआ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ को लेकर चर्चाओं में है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे