बिलासपुर। वन विभाग की ठेकेदार के घर से हुई 20 हजार की चोरी मामले में बरामद हुए 41लाख के बाद भी नगदी का मिलना जारी है पुलिस के हत्थे चढ़े फरार 2 अन्य आरोपी से 12 लाख जब्त किए गए है एसीसीयू व सिविल लाईन पुलिस 53 लाख से अधिक नगदी व लाखो के आभूषण आरोपियों से बरामद कर चुकी है पुलिस द्वारा जब्त रकम के सम्बंध में आरोपियों से पूछताछ के अलावा इनकम टैक्स विभाग से पत्राचार किया गया है थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 454,380120 बी भादवि के तहत फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलू पिता निवासी नेवसा नगपुरा थाना रतनपुर व मुकेश धुरी पिता राधेश्याम धुरी उम्र 26 साल निवासी नेवसा थाना रतनपुर से 12 लाख 38 हजार रू , चांदी का करधन लगभग 500 ग्राम मारूती सेलिरियो कार क्रमांक सीजी 10ए.जे.9604 जब्त किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 मई को प्रर्थीया श्रीमती सरजोनी साहू पति तुलसी राम निवासी अभिषेक नगर बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह 11.00 बजे अपने पविार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे, उसी दौरान तीन नकाबपोश आरोपियों द्वारा इसके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर आरोपियों का पतासाजी किया गया।
प्रकरण में पूर्व में सात आरोपियों से नगदी रकम 41,20000/ रूपये एंव सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, फरार शेष आरोपियो की तलाश लगातार जारी थी, इसी कडी मे फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलु कश्यप का पतातलाश किया जा रहा था, जो अन्य आरोपियो के गिरफ्तार हो जाने से अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। जिसके संबंध में तकनीकी जानकारी एकत्र की गई, जिसके दीगर प्रदेश मध्यप्रदेश जबलपुर में अंतिम ठिकाना होने की सूचना प्राप्त हुई तत्पश्चात पुलिस टीम जबलपुर म0प्र0 रवाना हुई, जो आरोपी द्वारा अपना मोबा. बंद कर लिया गया था कोई पता नही चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से रात-दिन एक कर आरोपी सतीश कश्यप का पतातलाश किया गया, अंततः आरोपी अर्न्तराज्यीय बस स्टैण्ड जबलपुर में छिपा पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी किए गए रकम एवं आभूषण को अपने घर पर रखना एवं कुछ रकम व जेवर मुकेश कोरी को देना बताया आरोपी सतीश कश्यप की निशानदेही पर मारुति सेलेरियो कार क्रमांक सीजी 10 ए जे 9604 एवं नकदी रकम 12, 38000 एवं चांदी का जेवर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है । प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है मामले मे पतासाजी व विवेचना जारी है ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे