
दुर्ग / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत चलने वाले निर्माण कार्य की वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आज संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया था, जिसमें निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर ने उपस्थित अभियंताओं को विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की पूर्ति समय-सीमा में हो इसके लिए निर्देश दिए। उन्होंने समग्र शिक्षा व मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत् चलने वाले कार्य को शीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कहा। ताकि आने वाले शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् होने वाले सड़क निर्माण कार्य की भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मुख्य कार्यपालन अभियंता व अन्य उप अभियंता उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे