
रायपुर। राजधानी में पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ अग्यात युवकों ने मारपीट कर चाकू से हमला किया। बीती रात अरोरा हाइवे पेट्रोल पंप पर करीब 1 बजे लूट की नियत से पहुंचे 3 अज्ञात बाइक सवार युवको ने पंपकर्मी से की मारपीट की। घायल पंपकर्मी गौरव कुमार सेन का मेकाहारा में इलाज जारी है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस और सायबर सेल की टीमें अज्ञात 3 लुटेरों में से 2 लुटेरे गिरफ्तार कर लिया है। इनमें वीर कुलहरिया और हरीश पटेल शामिल है। नोहर देवार फरार है।राजेंद्र नगर थाना पुलिस तलाश कर रही है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे