छत्तीसगढ़दुर्ग

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर 242 लोगों ने शिविर में कराई जांच –

दुर्ग / स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट जिला परिसर के लोक सेवा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे किया गया था। जिसमें कुल 242 लोगों की बी.पी. एवं शुगर की जांच की गई एवं उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण के लिये खान-पान में सुधार व नियमित व्ययाम किए जाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु वर्ग 30 वर्ष से अधिक है, उन्हें साल में कम से कम एक बार अपना रक्तचाप/रक्त शर्करा की जांच कराने की सलाह व डॉक्टर के मार्गदर्शन में दवाईयों के सेवन करने की सलाह दी गई।

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भिलाई नगर निगम कमिश्नर रोहित व्यास, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम द्वारा उच्च रक्तचाप की जांच कराकर आम जनता को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. खंडेलवाल, जिला एनसीडी सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर, आईएचसीआई सलाहकार अतुल शुक्ला उपस्थित रहे एवं यूपीएचसी/यूएचडब्लूसी के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया गया ।

विद्यार्थियों को पोर्टल पर संस्था एवं पाठ्यक्रम परिवर्तन की सुविधा उपलब्ध –

दुर्ग / आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) का पंजीयन / स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन तथा संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनों परिवर्तन करना चाहते है, भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखने वाले ऐसे विद्यार्थियों को पोर्टल पर सुविधा दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा 25 मई 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई | संबंधित विद्यार्थी अपने अध्ययनरत संस्था अथवा कार्यालय, कलेक्टर (आदिवासी विकास) दुर्ग के कक्ष क्रमांक – 25 (छात्रवृत्ति शाखा) में दिनांक 24 मई 2023 तक संपर्क कर सकते है ।

सयोल हार्ट सेंटर का संचालन हुआ बंद –

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने नेहरू नगर भिलाई में संचालित निजी क्लीनिक सयोल हार्ट सेंटर के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिये है। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोडल अधिकारी डॉ. आर.के.खण्डेलवाल द्वारा सयोल हार्ट सेंटर नेहरू नगर भिलाई द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना पंजीयन के क्लीनिक का संचालन किये जाने की जाँच करवाई गयी।

जॉच उपरांत निजी क्लीनिक सयोल हार्ट सेंटर नेहरू नगर भिलाई के संचालक डॉ. रूपेश कुमार चंद्राकर एवं रॉयल ग्रीन जुनवानी भिलाई द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना पंजीयन के निजी क्लीनिक का संचालन के साथ ही नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाया गया, जो कि अधिनियम 2010 एवं 2013 का उल्लंघन होना पाया गया।

अनुज्ञा पत्र के प्रावधानों के उल्लंघन पर निजी क्लीनिक संचालक डॉ. रूपेश कुमार चंद्राकर सयोल हार्ट सेंटर नेहरू नगर भिलाई को नर्सिंग होम एक्ट के तहत संस्था को अर्थदंड राशि 20 हजार रूपए जुर्माना से दंडित किया गया है। दंडित जुर्माना राशि 5 दिवस के भीतर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग में संचालित नर्सिंग होम एक्ट शाखा में अर्थदण्ड जमा करने आदेशित किया गया है।

जिला प्रशासन की पहल से मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं में हुई वृद्धि, 2254 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर दिया गया उचित उपचार –

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हुई है। वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा कुल 38309 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। महतारी लइका दिवस तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में की जाने वाली ए.एन.सी जाँच में कुल 2254 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया। इन्हें सतत् निगरानी में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में उपचार सेवायें दी गई। इस योजना का लक्ष्य हर गर्भवती महिला को शासकीय अस्पतालों में मातृत्व सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराना एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु की संख्या को शून्य करना है।

इस योजना का लाभ गर्भवती, धात्री (0 से 06 माह) और बीमार शिशु (0 से 12 माह) को मिलेगा। विगत वर्ष मे जिले में 31253 संस्थागत प्रसव हुये है, जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिजेरियन ऑपरेशन, सोनोग्राफी, ब्लड की सुविधा उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय में विगत वर्ष 8662 संस्थागत प्रसव कराये गये है। गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं संस्थागत प्रसव सुविधाओं का विस्तार करते हुए विभाग द्वारा जननी सुरक्षा योजना, ब्लड की व्यवस्था, पी.एम.एस. तथा निःशुल्क दवाईयों की सुविधा दी गई है। जिले के समस्त गर्भवती महिलाओं में गर्भावस्था से लेकर प्रसव पश्चात तक किसी भी महिला की मृत्यु होती है तो सुमन योजना के अंतर्गत घर में होने वाले मातृ मृत्यु की सूचना 104 पर कॉल कर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उस माता की मृत्यु का सत्यापन करने पर सूचनाकर्ता को 1000 (एक हजार) रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब 11 जून तक –

दुर्ग / ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से शुरू हो चुका है, जो की 11 जून तक विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगा। 30 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक प्रशिक्षण स्थल में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क होगा, जिसमें सबजूनियर, जूनियर वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन के लिए खिलाड़ी को एक पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो लानी होगी। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक हरगुलशन सिंह, स्व. राजेश पटेल खेल परिसर सेक्टर 2 भिलाई प्रशिक्षक ख्वाजा अहमद, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार महोविया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार हॉकी के लिए नेशनल स्कुल मैदान दुर्ग प्रशिक्षक तनवीर अकील, हॉकी ग्राउंड समृद्धि बाजार के पास दुर्ग अंसार अली, शा.उ.मा. स्कुल कुरूद अलताफ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खो-खो के लिए शास उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई प्रशिक्षक उमेश निर्मलकर, नवीन क्लब पुरई प्रशिक्षक मोती लाल साहू, मिनी स्टेडियम पुरई प्रशिक्षक भुवनेश्वर साहू, ग्राम झीट भूपेश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसी प्रकार फुटबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए प्रशिक्षक मुकेश श्रीवास्तव, साईंस कॉलेज दुर्ग के लिए विजय भारत विष्ट, सेक्टर 9 हॉस्पिटल मैदान के लिए प्रशिक्षक  रमेश द्वारा प्रशिक्ष दिया जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी के लिए बैगापार स्टेडियम दुर्ग के लिए रामदास यादव, जोन क्रं. 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई के लिए श्रीमती छायाप्रकाश राव, शास.उ.मा.शाला मर्रा के लिए प्रशिक्षक संतोष यादव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नेटबाल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में जावेद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक ताजुद्दीन, पी.जे. सेस्टियन, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक शिव कुमार रजक, दुष्यत कुमार महोविया, खेल मैदान खम्हरिया बालकदास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार मार्शल आर्ट के लिए झीट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button