दुर्ग / आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट जिला परिसर के लोक सेवा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे किया गया था। जिसमें कुल 242 लोगों की बी.पी. एवं शुगर की जांच की गई एवं उच्च रक्तचाप पर नियंत्रण के लिये खान-पान में सुधार व नियमित व्ययाम किए जाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु वर्ग 30 वर्ष से अधिक है, उन्हें साल में कम से कम एक बार अपना रक्तचाप/रक्त शर्करा की जांच कराने की सलाह व डॉक्टर के मार्गदर्शन में दवाईयों के सेवन करने की सलाह दी गई।
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, भिलाई नगर निगम कमिश्नर रोहित व्यास, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम द्वारा उच्च रक्तचाप की जांच कराकर आम जनता को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. खंडेलवाल, जिला एनसीडी सलाहकार श्रीमती कविता चंद्राकर, आईएचसीआई सलाहकार अतुल शुक्ला उपस्थित रहे एवं यूपीएचसी/यूएचडब्लूसी के स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया गया ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे